गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब से आरंभ हुआ नगर कीर्तन पहुंचा फरीदाबाद

श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी से संबंधित 400 वर्षीय बंदी छोड़ शताब्दी को समर्पित नगर कीर्तन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:59 PM (IST) Updated:Fri, 29 Oct 2021 10:30 AM (IST)
गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब से आरंभ हुआ नगर कीर्तन पहुंचा फरीदाबाद
गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब से आरंभ हुआ नगर कीर्तन पहुंचा फरीदाबाद

जासं, खडूर साहिब : श्री गुरु हरगोबिद साहिब जी से संबंधित 400 वर्षीय बंदी छोड़ शताब्दी को समर्पित नगर कीर्तन हरियाणा के फरीदाबाद स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा पहुंचा। ग्वालियर के गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब से शुरू हुए इस नगर कीर्तन का मुरैना, धौलपुर में संगत द्वारा उत्साह से स्वागत किया गया।

बाबा प्रीतम सिंह (कार सेवा गुरु का ताल) ने नगर कीर्तन में शिरकत करते हुए संगतों को बधाई दी। नगर कीर्तन में धार्मिक संप्रदायों के सदस्यों ने भाग लेते हुए बताया कि 52 हिदू राजाओं को ग्वालियर के किले से रिहा करवाया गया था। इसके संबंध में बंदी छोड़ शताब्दी मनाई जा रही है।

इस मौके पर बाबा सेवा सिंह खडूर साहिब, बाबा प्रीतम सिंह, बाबा लक्खा सिंह ने आम के पौधे लगाकर संगतों को पर्यावरण की महत्ता से अवगत करवाया। बाबा सेवा सिंह ने बताया कि यह नगर कीर्तन तीन नवंबर को श्री अकाल तख्त साहिब, अमृतसर पहुंचेगा। शताब्दी को यादगारी बनाने लिए उन स्थानों पर पौधे लगाए जा रहे है जहां पर नगर कीर्तन का रात को विश्राम होता है। गुरुद्वारा भंबरा साहिब में जोड़ मेले पर हुई चर्चा

कस्बा सुरसिंह के गुरुद्वारा भंबरा साहिब में वार्षिक जोड़ मेले के संबंध में कार्यक्रम आरंभ हो रहे है। बाबा बिधी चंद संप्रदाय के बाबा गुरबचन सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को श्री अखंड पाठ साहिब आरंभ होंगे। दमदमी टकसाल के मुखी बाबा हरनाम सिंह, भाई बलप्रीत सिंह, कुलवंत सिंह, ढाडी महल सिंह, ज्ञानी जसवंत सिंह, बाबा संतोख सिंह के अलावा अन्य जत्थे संगतों को संबोधन करेंगे। महाबीर कबड्डी क्लब भगवानपुरा और रायल किग यूएसए की टीमों बीच मैच होंगे। इस अवसर पर बाबा सुखदेव सिंह, नाहरबीर सिंह, गुरजंट सिंह, अमर सिंह, संतोख सिंह, नंबरदार मखविदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी