गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में वार्षिक जोड़ मेला शुरू

श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस को समर्पित वार्षिक जोड़ मेला जग गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में रविवार को शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Sep 2021 07:43 PM (IST) Updated:Sun, 19 Sep 2021 07:43 PM (IST)
गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में वार्षिक जोड़ मेला शुरू
गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में वार्षिक जोड़ मेला शुरू

राजन शर्मा, श्री गोइंदवाल साहिब : श्री गुरु अमरदास जी के ज्योति ज्योत दिवस को समर्पित वार्षिक जोड़ मेला जग गुरुद्वारा श्री बाउली साहिब जी में रविवार को शुरू हो गया। मेले में दूर-दूर से आई संगतों ने हाजरी भरते पावन बाउली साहिब में स्नान किया। धार्मिक दीवान आरंभ करते हुए हेड ग्रंथी गुरमुख सिंह ने अरदास की। इसके बाद रागी, ढाडी व कविश्री जत्थों ने संगतों को सिख इतिहास से अवगत करवाया। मैनेजर जगजीत सिंह रत्तोके ने विभिन्न शख्सियतों को सम्मानित करते हुए कहा कि 20 सितंबर को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) अध्यक्ष बीबी जगीर कौर समेत कई शख्सियतें मेले में शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि बाबा बिधी चंद संप्रदाय के मुखी बाबा अवतार सिंह सुरसिंह की अगुआई में निहंग जत्थेबंदियों द्वारा मोहल्ला निकाला जाएगा।

सुरक्षा-व्यवस्था के किए प्रबंध : जोड़ मेले के मद्देनजर पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू ढंग से चलाने के लिए उचित प्रबंध किए गए थे। एसपी (ट्रैफिक) बलजीत सिंह ढिल्लों, डीएसपी प्रीतइंद्र सिंह, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नवदीप सिंह समेत कई पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का जायजा लिया।

शराब ठेकेदारों ने की मनमानी

मेला जग के मद्देनजर प्रशासन की ओर से 19, 20 सितंबर को गोइंदवाल साहिब के शराब के ठेके बंद रखे जाते है। परंतु इस बार शराब ठेकेदारों ने मनमानी करते हुए ठेके खोले रखे। क्षेत्र निवासी अजीत सिंह, मनजीत सिंह, बलविंदर सिंह, अमनदीप सिंह ने कहा कि शराब ठेकेदारों की मनमानी चिता का विषय है। उधर, एसडीएम अमनजोत कौर ने कहा कि शराब ठेके बंद करवाने के लिए पुलिस प्रशासन को आदेश दिए गए हैं। परंतु इन आदेशों का पालन दिखाई नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी