बुराइयों का त्याग कर समाज कल्याण के लिए काम करें

गांव पहुविड के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह साहिब में श्री गुरु अंगद देव जी के गुरतागद्दी दिवस को समर्पित चोपहरा जप-तप समागम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगतों के सहयोग से करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:38 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:38 PM (IST)
बुराइयों का त्याग कर समाज कल्याण के लिए काम करें
बुराइयों का त्याग कर समाज कल्याण के लिए काम करें

संवाद सूत्र, भिखीविड : गांव पहुविड के गुरुद्वारा शहीद बाबा दीप सिंह साहिब में श्री गुरु अंगद देव जी के गुरतागद्दी दिवस को समर्पित चोपहरा जप-तप समागम गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगतों के सहयोग से करवाया गया। इस मौके पर श्री सुखमणि साहिब जी के पाठ के भोग डाले गए। इसके उपरांत नरिदरपाल सिंह के रागी जत्थे व उनके साथियों द्वारा गुरबाणी कीर्तन किया गया।

चोपहरा जप-तप समागम दौरान विशेष तौर पर पहुंचे बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के मुखी गुरइकबाल सिंह ने संगत को श्री गुरु अंगद देव जी के गुरतागद्दी दिवस की बधाई दी। उन्होंने संगत को अपील की है कि वह अमृत छककर गुरु वाले बने। चोपहरा जप-तप समागम दौरान पहुंची संगतों का धन्यवाद करते हरमिदर सिंह ने युवाओं को अपील की कि वह सामाजिक बुराइयों का त्याग करके मानवता के कल्याण के लिए अच्छे कार्य करें। इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से संगत लिए गुरु का लंगर भी लगाया गया।

इस मौके पर मुख्य ग्रंथी रणबीर सिंह, मैनेजर सुखजीत सिंह, कैप्टन बलवंत सिंह पहुविड, कथावाचक गुरसेवक सिंह, बाबा दलजीत सिंह विक्की, कंवलजीत सिंह पहुविड, नंबरदार चानण सिंह, पंच जोगा सिंह, सोनू सिंह, गोगा सिंह अमृतसर, परमजीत सिंह, हरजिदर सिंह, सरवन सिंह, बलविदर सिंह, भूपिदर सिंह, सुरिदर सिंह, जोगिदर सिंह, लखवीर सिंह, सुखबीर सिंह, करनबीर सिंह माड़ीमेघा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी