जरूरतमंदों राशन दे प्रदेश सरकार : औलख

आप के ट्रेंड व इंडस्ट्री विग के जिला उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह औलख ने मुख्यमंत्री के नाम पंजाब डीसी कुलवंत सिंह धूरी को ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 11:58 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 11:58 PM (IST)
जरूरतमंदों राशन दे प्रदेश सरकार : औलख
जरूरतमंदों राशन दे प्रदेश सरकार : औलख

संस, तरनतारन : 'आप' के ट्रेंड व इंडस्ट्री विग के जिला उपाध्यक्ष गुरसेवक सिंह औलख ने मुख्यमंत्री के नाम पंजाब डीसी कुलवंत सिंह धूरी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि मिनी लाकडाउन के चलते बिजली के बिल माफ कर जरूरतमंद परिवारों को राशन, मेडिकल सेवाओं के साथ-साथ उनके खाते में राशि जमा करवाई जाए। उन्होंने कहा कि पंजाब में शराब के ठेके खोले जा रहे है। शिक्षण संस्थान मुकम्मल तौर पर बंद पड़े हैं। छोटा कारोबार और व्यापार ठप्प हो चुका है। ऐसे में आर्थिक तौर पर मदद करना सरकार का फर्ज होता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह को चाहिए कि बिजली बिल माफ करके लोगों को राहत दी जाए। सरकारी अस्पतालों में सेहत सुविधाओं को यकीनी बनाया जाए। डीसी ने दी जानकारी कहा, गेहूं की खरीद में रिकार्डतोड़ वृद्धि

जिले की अनाज मंडियों में गेहूं की जिस तेजी से आमद हुई। उसी तरह सरकारी अधिकारियों ने गेहूं की खरीद की है। जबकि किसानों को भुगतान में भी कोई समस्या नहीं आने दी गई। यह जानकारी डीसी कुलवंत सिंह ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले भर के 95 खरीद केंद्रों में 6,87,987 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हुई है। जबकि 6,87,980 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। डीसी ने बताया कि 2,78,127 मीट्रिक टन गेहूं की लिफ्टिंग हो चुकी है। उन्होंने बताया कि किसानों को 980.72 करोड़ की अदायगी भी की गई है। कुलवंत सिंह धूरी ने बताया कि पनग्रेन द्वारा 1,98,280 मीट्रिक टन, मार्कफेड द्वारा 1,40,575 मीट्रिक टन, पनसप द्वारा 1,30,857 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की गई है। पंजाब वेयर हाउस की ओर से 1,02,833 मीट्रिक टन व एफसीआइ द्वारा 1,15,435 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। लंगर के लिए गेहूं भेंट की

श्री दरबार साहिब, अमृतसर में लंगर के लिए 53 क्विंटल गेहूं भेंट की गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने बताया कि गत वर्ष संगत द्वारा 100 क्विटल गेहूं भेंट की गई थी। इस मौके गुरविदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह, रमिदरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, शुबेग सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलबीर सिंह, करतार सिंह कैरों, निर्मल सिंह को एसजीपीसी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने सिरोपा भेंट किया। लंगर के लिए गेहूं भेंट की

श्री दरबार साहिब, अमृतसर में लंगर के लिए 53 क्विंटल गेहूं भेंट की गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने बताया कि गत वर्ष संगत द्वारा 100 क्विटल गेहूं भेंट की गई थी। इस मौके गुरविदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह, रमिदरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, शुबेग सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलबीर सिंह, करतार सिंह कैरों, निर्मल सिंह को एसजीपीसी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने सिरोपा भेंट किया। लंगर के लिए गेहूं भेंट की

श्री दरबार साहिब, अमृतसर में लंगर के लिए 53 क्विंटल गेहूं भेंट की गई। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने बताया कि गत वर्ष संगत द्वारा 100 क्विटल गेहूं भेंट की गई थी। इस मौके गुरविदर सिंह, सतनाम सिंह, गुरजीत सिंह, रमिदरप्रीत सिंह, गुरप्रीत सिंह, शुबेग सिंह, स्वर्ण सिंह, कुलबीर सिंह, करतार सिंह कैरों, निर्मल सिंह को एसजीपीसी मेंबर खुशविदर सिंह भाटिया ने सिरोपा भेंट किया।

chat bot
आपका साथी