रावण-विभीषण संवाद और श्रवण के माता-पिता की मौत का पेश किया दृश्य

श्री राम लीला क्लब की ओर से श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर में श्री राम लीला की दूसरी नाइट करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 10 Oct 2021 06:20 AM (IST)
रावण-विभीषण संवाद और श्रवण के माता-पिता की मौत का पेश किया दृश्य
रावण-विभीषण संवाद और श्रवण के माता-पिता की मौत का पेश किया दृश्य

जागरण संवाददाता, तरनतारन : श्री राम लीला क्लब की ओर से श्री ठाकुरद्वारा मदन मोहन मंदिर में श्री राम लीला की दूसरी नाइट करवाई गई। इसमें रावण दरबार, रावण-विभीषण संवाद और राजा दशरथ द्वारा श्रवण कुमार के पिता-माता को तीर लगेने के दृश्य दिखाए गए। इससे पहले नाइट का शुभारंभ श्री गणेश वंदना और सरस्वती वंदना से किया गया। नाइट का उद्घाटन समाज सेवक बलजीत जैन ने किया।

इसमें रावण का रोल कर रहे प्रधान जसपाल शर्मा यश और नरेश चावला ने बताया कि प्रभु श्री राम की कृपा से व स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल शर्मा (पापा जी) के आशीर्वाद से श्री रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। श्री रामलीला में पहुंचने वाली शख्सियतों को क्लब पदाधिकारियों व सदस्यों ने सम्मानित किया। प्रधान जसपाल ने युवाओं को सामाजिक बुराइयों का त्याग करके प्रभु श्री राम की शिक्षाओं को अपनाने की सीख दी। इस अवसर पर जसविदर गल्होत्रा, राजन कपूर, प्रीतम सिंह, सुरजीत आहूजा, शुभम चावला, विरेन, एडवोकेट आदेश अग्निहोत्री, मनोज अग्निहोत्री, रमेश कुमार मेशी बैरंगों वाले, बलराम शर्मा, नरोत्तम शर्मा, इंद्रजीत शर्मा, सुनील शर्मा, अमन मोंगा, दानिश गुप्ता और दीपू मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी