तरनतारन जिले में एक लाख 34 हजार 910 लाभार्थियों को मिलेगी डबल पेंशन

जिले में अब लाभार्थियों को 750 की बजाय 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Sep 2021 12:05 AM (IST) Updated:Wed, 01 Sep 2021 12:05 AM (IST)
तरनतारन जिले में एक लाख 34 हजार 910 लाभार्थियों को मिलेगी डबल पेंशन
तरनतारन जिले में एक लाख 34 हजार 910 लाभार्थियों को मिलेगी डबल पेंशन

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार द्वारा राज्य के 27 लाख बुजुर्गों, विधवाओं, दिव्यांगों व बेसहारा बच्चों को मिलने वाली पेंशन की रकम को दोगुना कर दिया गया है। अब इन लाभार्थियों को 750 की बजाय 1500 रुपये प्रति माह की पेंशन मिलेगी। प्रदेश के पेंशन धारकों की राशि में बढ़ोतरी के बाद पंजाब पेंशन योजना पर प्रति वर्ष 4800 करोड़ की राशि खर्च करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। यह जानकारी विधायक के बेटे डा. संदीप अग्निहोत्री ने लाभपात्रियों को पेंशन के चेक सौंपने के मौके पर दी।

उन्होंने कहा कि जुलाई माह के लिए जिले से संबंधित 134910 लाभार्थियों को 20.72 करोड़ की पेंशन जारी कर दी गई है। यह पेंशन तीन दिनों के भीतर लाभार्थी अपने खाते से निकलवा सकेंगे। अग्निहोत्री ने बताया कि कैप्टन सरकार द्वारा दोगुनी की गई पेंशन से जिले में करीब दस करोड़ की राशि बढ़ी है। अब हर माह करीब 21 करोड़ की राशि पेंशन योजना के तहत बांटी जाएगी। इस मौके पर डीसी कुलवंत सिंह धूरी व जिला समाजिक सुरक्षा अधिकारी किरतप्रीत कौर ने बताया कि पेंशन योजना का लाभ दिलाने के लिए सरकार द्वारा विशेष प्रबंध किए गए है। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजय कुमार, नगर कौंसिल ईओ शरनजीत कौर, प्रिसिपल तजिदर सिंह, कश्मीर सिंह सिद्धू, सोनू दोदे, मनजीत सिंह ढिल्लों, अवतार सिंह तनेजा, परमजीत सिंह मल्ली, मनोज अग्निहोत्री, मंगलदास मुनीम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी