पनबस कर्मियों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

। पनबस मुलाजिमों ने वेतन कटौती व कचे कर्मचारियों को पक्का न करने के रोष में पंजाब सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 05:35 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 05:35 PM (IST)
पनबस कर्मियों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला
पनबस कर्मियों ने फूंका पंजाब सरकार का पुतला

संवाद सूत्र, पट्टी : पनबस मुलाजिमों ने वेतन कटौती व कच्चे कर्मचारियों को पक्का न करने के रोष में पंजाब सरकार का पुतला फूंका और नारेबाजी की।

पनबस मुलाजिम संगठन के सरप्रस्त दिलबाग सिंह संगवा व उपाध्यक्ष गुरमेल सिंह वीरम ने कहा कि ठेके पर काम करने वाले मुलाजिमों को पक्का न करके सरकार चुनावी वादों से भाग रही है। ठेका कर्मियों के वेतन से 25 फीसद कटौती की जा रही है। पहले ही इन लोगों का मुश्किल से दस हजार रुपये वेतन है। कोरोना के नाम पर वेतन से ढाई हजार रुपये काटे जा रहे हैं। संगवा ने कहा कि 13 अगस्त को राज्य भर में गुलामी दिवस मनाया जा रहा है। प्रदर्शन मौके सतनाम सिंह, दिलबाग सिंह हरिके, धरमिंदर सिंह, गुरजीत सिंह, बचित्र सिंह, चरनजीत सिंह कलसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी