कोठी में चोरी करने घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा, पेड़ से बांध की धुनाई, थाने से चकमा देकर फरार

फोकल प्वाइंट की बंद पड़ी कोठी में चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने काबू कर लिया। फोकल प्वाइंट क्षेत्र में यह कोठी सिद्धू फोटो स्टेट वालों के रिश्तेदारों ने हाल ही में खरीदी थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:38 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:38 PM (IST)
कोठी में चोरी करने घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा, पेड़ से बांध की धुनाई, थाने से चकमा देकर फरार
कोठी में चोरी करने घुसे युवक को लोगों ने पकड़ा, पेड़ से बांध की धुनाई, थाने से चकमा देकर फरार

संवाद सूत्र, गोइंदवाल साहिब : फोकल प्वाइंट की बंद पड़ी कोठी में चोरी कर रहे युवक को स्थानीय लोगों ने काबू कर लिया। फोकल प्वाइंट क्षेत्र में यह कोठी सिद्धू फोटो स्टेट वालों के रिश्तेदारों ने हाल ही में खरीदी थी। बंद कोठी का गेट फांदकर युवक अंदर चोरी करने के लिए दाखिल हुआ। मगर उसकी किस्मत खराब थी। वहां किसी व्यक्ति ने उसे घर में घुसते हुए देख लिया। फिर आसपास के लोग एकत्र हुए और उन्होंने उसे बाहर आने को कहा। इसके बाद उसे पकड़कर पेड़ से बांधकर धुनाई कर डाली और फिर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मौके पर जानकारी देते हुए तरमनजीत सिंह ने बताया कि जब चोर को काबू करने के लिए उसके पीछे भागे तो उसने झाड़ियों का रुख कर लिया। वहां पर एक मोटरसाइकिल (पीबी 46 सी 9110) मिला। उसके टायर व अन्य सामान खोले हुए थे। चोर को बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। इसकी इंटरनेट मीडिया पर बकायदा वीडियो भी वायरल हुई। क्षेत्र निवासी जयदीप सिंह, राम कुमार, मंगल सिंह, सुखविंदर सिंह ने कहा कि फोकल प्वाइंट में पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी हैं। परंतु पुलिस की लापरवाही जारी है। वहीं आरोपित आशीष कुमार शाम को पुलिस थाने से चकमा देकर फरार हो गया। डीएसपी रमनजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि आरोपित ने पुलिस कर्मी के हाथ में दात से काटा और भाग गया। इस बाबत लापरवाही बरतने वाले पुलिस कर्मी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। थाना प्रभारी जसवंत सिंह का कहना है कि आरोपित को पकड़कर पूछताछ करने बाद कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी