दुकानदार कर रहे प्रोटोकाल का पालन, राहगीर व पुलिसकर्मी नहीं पहन रहे मास्क

कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बाजारें रहती हैं बंद।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 05:46 PM (IST)
दुकानदार कर रहे प्रोटोकाल का पालन, राहगीर व पुलिसकर्मी नहीं पहन रहे मास्क
दुकानदार कर रहे प्रोटोकाल का पालन, राहगीर व पुलिसकर्मी नहीं पहन रहे मास्क

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन : कोरोना महामारी के चलते जिला प्रशासन द्वारा सुबह नौ से दोपहर दो बजे तक आम दुकानें खोलने का समय तय किया गया। जिसका पालन शहर के सभी दुकानदार अपने आप करने लगे हैं। हालांकि राहगीर अभी भी मास्क पहनने में लापरवाही कर रहे है। ऐसी ही हालत पुलिस कर्मियों की है, जो प्रशासन के नियमों का पाठ तो पढ़ाते है परंतु, खुद मास्क पहनने में लापरवाही बरत रहे है।

अड्डा बाजार में बुधवार को सुबह नौ बजे दुकानें खुल गई। इसी तरह जंडियाला रोड, रेलवे रोड, अमृतसर रोड, तहसील चौक, बोहड़ी चौक, नूरदी अड्डा, खालसापुर रोड पर लोगों का आवागम जारी रहा। सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक जंडियाला रोड स्थित रेलवे फाटक तीन बार बंद किया गया। फाटक बंद होने से यातायात काफी प्रभावित रहा। इसी तरह बोहड़ी चौक में भी यातायात प्रभावित रहा। रोही पुल के पास ट्रैफिक पुलिस का कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आया। सिविल अस्पताल के पास भी सड़क पर लोगों की भीड़ जमा रही। हालांकि बोहड़ी चौक में भले ही पुलिस कर्मचारी तैनात थे। परंतु इस चौक में लगाए गए बेरिकेड्स कारण यातायात काफी प्रभावित रहा। दोपहर के पौने दो बजे तहसील चौक, चार खंबा चौक में दुकानें बंद करवाए जाने के दौरान यातायात काफी प्रभावित रहा। यहां पर तैनात पुलिस कर्मचारी बिना मास्क देखे गए। यहां तक कि कई राहगीरों ने भी मास्क पहनने के नियमों का पालन नहीं किया। इसी तरह थाना सदर के पास (सरहाली रोड) पर तैनात थाना सिटी प्रभारी इंस्पेक्टर गुरचरन सिंह ने भी मास्क नहीं पहना। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने कहा कि सभी पुलिस कर्मियों को मास्क पहनने जरूरी किया गया है।

chat bot
आपका साथी