कारगिल के शहीदों को किया याद

कारगिल में शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना के जवानों को विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 11:24 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 11:24 PM (IST)
कारगिल के शहीदों को किया याद
कारगिल के शहीदों को किया याद

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कारगिल में शहादत का जाम पीने वाले भारतीय सेना के जवानों को विजय दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। झब्बाल चौक स्थित कारगिल शहीदों की यादगार पर विकास मंच पंजाब की ओर से एक्स सर्विस लीग के सहयोग से कार्यक्रम करवाया गया। इस मौके पर मंच के अध्यक्ष कश्मीर सिंह सोहल ने कहा कि हमारा देश भले ही कारगिल शहीदों को प्रमाण करता है, परंतु जिला प्रशासन द्वारा कारगिल शहीदों के परिवारों की कभी सुध नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि 21 वर्ष पहले बनाई गई यादगार को डिवेल्प करना सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बनती थी। इस अवसर पर कैप्टन मेवा सिंह, दीदार सिंह, हीरा सिंह ने कहा कि देश की आन-बान कायम रखने लिए कारगिल में शहादत का जाम पीने वाले सैनिक हमारे लिए बहुत सम्माननीय है। श्रद्धांजलि समागम मौके दो मिनट का मौन धारण करके शहीदों को याद किया गया।

इस अवसर पर प्रताप सिंह, सूबेदार बलविदर सिंह, बलकार सिंह, रवेल सिंह, गुरभेज सिंह बाठ, कमलेश चौधरी, कुलबीर कौर, बलदेव सिंह फौजी, शक्ति शर्मा, निशान सिंह, सुखदेव कुहाड़का, कुलवंत सिंह पन्नू, रंजीत सिंह, हरजीत सिंह, नरिदर सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी