खडूर साहिब की मंडी में खरीद न शुरू होने पर बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू न होने से किसानों में निराशा थी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:06 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:06 PM (IST)
खडूर साहिब की मंडी में खरीद न शुरू होने पर बनाई तीन सदस्यीय कमेटी
खडूर साहिब की मंडी में खरीद न शुरू होने पर बनाई तीन सदस्यीय कमेटी

संवाद सूत्र, खडूर साहिब : अनाज मंडी में धान की खरीद शुरू न होने से किसानों में निराशा थी। हलका विधायक रमनजीत सिंह सिक्की के दखल से मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने अनाज मंडी का जायजा लेते हुए एसडीएम अमनजोत कौर की अगुआई में तीन मेंबरी कमेटी का गठन किया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन शुबेग सिंह धुन्न ने बताया कि खडूर साहिब की अनाज मंडी में सरकारी एजेंसियों द्वारा अधिक नमी होने का बहाना लगाकर खरीद शुरू नहीं करवाई गई थी। इसके बाद मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत की ड्यूटी लगाई गई। रवि भगत ने मंडी का जायजा लेते कहा कि किसानों को खरीद में मुश्किल न आए, इसके लिए सरकार पूरी तरह से वचनबद्ध है। एसडीएम अमनजोत कौर, जिला फूड सप्लाई कंट्रोलर अधिकारी (डीएफएसओ) सुखजिदर सिंह व सेक्रेटरी के आधारित कमेटी का गठन किया गया। रवि भगत ने मौके पर खरीद एजेंसियों के इंस्पेक्टरों, मंडी बोर्ड के अधिकारियों व किसानों से बैठक करते हुए कहा कि निर्धारित नमी के मुताबिक ही खरीद होगी। किसानों को चाहिए कि अधिक नमी वाली फसल को मंडी में न लेकर आए। इस मौके मंडी बोर्ड के जीएम सुखबीर सिंह सोढ़ी ने कहा कि किसानों को चाहिए कि पराली को आग न लगाई जाए।

chat bot
आपका साथी