टूटी सड़कों पर सरकार ध्यान नहीं देती : सिदबाद

भगवान वाल्मीकि शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सिदबाद ने कहा कि गुरुनगरी तरनतारन की ऐतिहासिक महत्ता को मुख्य रखते हुए यहां की सड़कों की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 12:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 12:10 AM (IST)
टूटी सड़कों पर सरकार ध्यान नहीं देती : सिदबाद
टूटी सड़कों पर सरकार ध्यान नहीं देती : सिदबाद

जासं, तरनतारन : भगवान वाल्मीकि शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष हरप्रीत सिंह सिदबाद ने कहा कि गुरुनगरी तरनतारन की ऐतिहासिक महत्ता को मुख्य रखते हुए यहां की सड़कों की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि चार वर्ष के दौरान भले ही विकास के कई दावे किए जा रहे हैं, परंतु शहर की एक भी सड़क की मरम्मत नहीं की गई। श्री दरबार साहिब आए दिन दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने आते है। टूटी सड़कों से यहां विकास कार्यो की पोल खुलती है, वहीं हादसे होने का भी डर बना रहता है। सिदबाद ने कहा कि किसी क्षेत्र के विकास का अंदाजा लगाना हो तो वहीं की सड़कों से लगाया जा सकता है। ऐसे में तरनतारन की सड़कों की ओर ध्यान न देना सरकार के लिए ठीक नहीं है। उन्होंने संगठन की ओर से मुख्यमंत्री पंजाब से मांग की कि तरनतारन की सड़कों को मरम्मत करने लिए विशेष पैकेज दिया जाए। नगर कौंसिल चुनाव को लेकर लोगों में उत्साह : संदीप : ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष संदीप कुमार सोनू दोदे ने कहा है कि गुरुनगरी तरनतारन में होने जा रहे नगर कौंसिल चुनाव को लेकर कांग्रेस वर्करों में लगातार उत्साह बढ़ रहा है। शहर की सभी वार्डो से कांग्रेस की शानदार जीत का रास्ता पूरी तरह से साफ है। उन्होंने कहा कि विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री की अगुआई में शहर का सर्वपक्षीय विकास करवाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। शहर को कूड़ामुक्त बनाने के लिए नया प्रोजेक्ट जल्द शुरू होने वाला है। लोगों को मूलभूत सुविधा देने में सरकार प्रयास रद है।

chat bot
आपका साथी