पे कमिशन के खिलाफ पावरकाम कर्मियों ने की कन्वेंशन

पावरकाम की मैनेजमेंट व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के खिलाफ बिजली मुलाजिम एकता मंच द्वारा कन्वेंशन की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 08:34 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 08:34 PM (IST)
पे कमिशन के खिलाफ पावरकाम कर्मियों ने की कन्वेंशन
पे कमिशन के खिलाफ पावरकाम कर्मियों ने की कन्वेंशन

संस, तरनतारन : पावरकाम की मैनेजमेंट व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह के खिलाफ बिजली मुलाजिम एकता मंच द्वारा कन्वेंशन की गई। इसमें पूरन सिंह माड़ीमेघा, बलविदर सिंह भैणी ने कहा कि सरकार की नीति मुलाजिम वर्ग के लिए खतरनाक साबित हो रही है। इसे बर्दाशत नहीं किया जाएगा।

पूरन सिंह माड़ीमेघा ने कहा कि पावरकाम की मैनेजमेंट 28 जून को मोहाली में हुई बैठक के दौरान मानी गई मांगों को लागू नहीं कर रही। उल्टा पे कमिशन की रिपोर्ट सरकार ने लागू करके मुलाजिमों को आर्थिक तौर पर कमजोर कर दिया है। इसके खिलाफ 11 अगस्त को पावरकाम के पटियाला कार्यालय के तीनों गेटों पर प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके गुरदेव सिंह बल्लपुरिया, नरिदर सिंह बल्ल, गुरप्रीत गंडीविड, मंगल सिंह ठरू, बलजिदर कौर डयाल, हरजिदर सिंह ठरू, कुलविदर कौर बागडिय़ा, तारा सिंह खैहरा, नरिदर बेदी ने कहा कि विभाग में नई भर्ती करके खाली पोस्टें भरी जाए। पे कमिशन की रिपोर्ट पारदर्शी ढंग से लागू करके जुलाई माह की तनखाह में बढ़ोतरी की जाए।

chat bot
आपका साथी