नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन लगातार कस रहा शिकंजा : निबाले

नशे के कारोबार पर नकेल डालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने का नतीजा है कि अप्रैल 2017 से लेकर जिलेभर में अब तक नशा तस्करी के 2861 मामले दर्ज करके 3499 आरोपितों को काबू किया गया। इस दौरान 241 किलो हेरोइन 568 ग्राम स्मैक 66 किलो अफीम 1425 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया गया है। यह जानकारी एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jun 2021 12:20 AM (IST)
नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन लगातार कस रहा शिकंजा : निबाले
नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन लगातार कस रहा शिकंजा : निबाले

जागरण संवाददाता, तरनतारन : नशे के कारोबार पर नकेल डालने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती बरतने का नतीजा है कि अप्रैल 2017 से लेकर जिलेभर में अब तक नशा तस्करी के 2861 मामले दर्ज करके 3499 आरोपितों को काबू किया गया। इस दौरान 241 किलो हेरोइन, 568 ग्राम स्मैक, 66 किलो अफीम, 1425 किलो चूरा-पोस्त बरामद किया गया है। यह जानकारी एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने दी।

एसएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा। पंचायतों और आम लोगों का सहयोग बढ़ने से नशा तस्करों पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार नकेल कसी जा रही है। एसएसपी ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत 36 किलो गांजा, 34 किलो भांग, एक किलो 317 ग्राम नारकोटिक्स पाउडर, 6243 टीके, 20 लाख 14 हजार 421 प्रतिबंधित गोलियां बरामद की गई है। इसी तरह थाने में नशा तस्करों की एक अरब, 25 करोड़, 49 लाख, 41 हजार, 127 रुपये की जायदाद फ्रीज की गई है। एसएसपी ने बताया कि बाहरी राज्यों से पंजाब आकर नशा बेचने वाले तस्करों की चैन तोड़ी गई है। पंजाब के साथ लगती सीमाओं से गुजरने वाले वाहनों की जांच के आदेश दिए गए है। एसएसपी निबाले ने बताया कि नशे का कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।

chat bot
आपका साथी