कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त

कोरोना महामारी से लोगों को बचाने लिए जारी आदेशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 05:58 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 05:58 PM (IST)
कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त
कोविड नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त

जागरण संवाददाता, तरनतारन : कोरोना महामारी से लोगों को बचाने लिए जारी आदेशों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती करनी शुरू कर दी है। मार्च से अब तक पुलिस ने बिना मास्क घूमने वाले 404 लोगों के चालान किए हैं। यह जानकारी एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने दी।

उन्होंने बताया कि जिले भर में शहरों और कस्बों में धारा 188 के तहत विभिन्न थानों में 67 मुकदमें दर्ज करके 137 लोगों को नामजद किया जा चुका है। इसी तरह पुलिस द्वारा तीन हजार की आबादी वाले गांवों में मेडिकल टीमें भेजकर 52 जागरूकता कैंप लगाए गए हैं। इन कैंपों के दौरान 480 लोगों को कोरोना से बचाव लिए वैक्सीन लगाई गई है। एसएसपी ने बताया कि बिना मास्क घूमने वाले लोगों को 88 हजार, 549 मास्क मुहैया करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले की 122 पंचायतों द्वारा ठीकरी पहरा लगाए गए हैं।

नियमों का उल्लंघन करने पर पांच खिलाफ केस दर्ज

क‌र्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने पर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ मुकदमें दर्ज किए हैं। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि एएसआइ सुखबीर सिंह ने गांव बालेचक्क निवासी हरप्रीत सिंह उर्फ लाला, हरभजन सिंह उर्फ बाऊ के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एएसआइ दरबारा सिंह ने हरपाल सिंह उर्फ पाला, गुरसेवक सिंह उर्फ सेवक निवासी गांव कोट दसंधी मल्ल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

इसी तरह थाना वल्टोहा के एएसआइ चरन सिंह ने टैंपू नंबर पीबी 46 जे 4402 पर 14 सवारियां बिठाकर कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले चालक रणजीत सिंह निवासी बल्लियांवाला के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी