कार सवारों से हेरोइन व नशीली गोलियां बरामद

नशे के खिलाफ चलाए अभियान तहत स्विफ्ट कार (पीबी 08 डीसी 1821) पर सवार तीन लोगों को 297 नशीली गोलियों दो ग्राम हेरोइन समेत काबू किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 03:00 AM (IST)
कार सवारों से हेरोइन व नशीली गोलियां बरामद
कार सवारों से हेरोइन व नशीली गोलियां बरामद

संसू, चोहला साहिब : नशे के खिलाफ चलाए अभियान तहत स्विफ्ट कार (पीबी 08 डीसी 1821) पर सवार तीन लोगों को 297 नशीली गोलियों, दो ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। थाना प्रभारी परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि आरोपितों की पहचान कर्मबीर सिंह निवासी गांव पखोपुर, मनप्रीत सिंह निवासी गांव भलाईपुरा, गुरहरमनप्रीत सिंह निवासी सरहाली के तौर पर हुई है। तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। शहर से चार बाइक चोरी

चोर गिरोह के सदस्यों ने रविवार को शहर से चार बाइक चोरी कर लिए। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गोपाल नगर निवासी वरुण ने रंजीत एवेन्यू थाने की पुलिस को बताया कि वह किसी काम से बाइक पर सवार होकर बी ब्लाक गए थे। वहां चोर गिरोह के सदस्य उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। अन्य मामले में अजनाला निवासी रिषभ आनंद ने एयरपोर्ट थाने की पुलिस को बताया कि अज्ञात चोर उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। मजीठा रोड निवासी रघु तुली ने सिविल लाइन थाने की पुलिस को बताया कि एचडीएफसी बैंक के बाहर लगी उनकी बाइक चोर लेकर फरार हो गए। कटरा कर्म सिंह निवासी अभिषेक ने डी डिवीजन पुलिस को बताया कि श्री दुग्र्याणा मंदिर के बाहर से उनकी बाइक चोरी हो गई। तस्करों से मिली 17 लाख की ड्रग मनी फ्रीज

वहीं पुलिस ने वर्ष 2017 में दो तस्करों से मिली 17 लाख की ड्रग मनी को फ्रीज कर दिया। एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि अजनाला सब डिवीजन अंतर्गत थाना झंडेर की पुलिस ने 11 अप्रैल 2017 को एक किलो हेरोइन और 17 लाख ड्रग मनी के साथ बलकार सिंह निवासी गांव नौशहरा टाला जिला तरनतारन और प्रदीप कुमार उर्फ पिदू निवासी सी डिवीजन अंतर्गत भाई मंझ सिंह कालोनी को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को आरोपितों से पकड़ी गई ड्रग्स मनी को फ्रीज किया गया है। आरोपितों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा हैं, जिनको शीघ्र ही जब्त कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी