अवैध शराब का धंधा करने वालों और हेरोइन तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का धंधा करने वालों और हेरोइन तस्करों पर शिकंजा कसा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:14 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 12:09 AM (IST)
अवैध शराब का धंधा करने वालों और हेरोइन तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
अवैध शराब का धंधा करने वालों और हेरोइन तस्करों पर पुलिस ने कसा शिकंजा

जासं, तरनतारन : जिले की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का धंधा करने वालों और हेरोइन तस्करों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने शनिवार को छापामारी के दौरान 2860 किलो लाहन, 62250 एमएल अवैध शराब बरामद की गई। थाना सरहाली व थाना सराय अमानत खां में कुल छह मामले दर्ज करके जांच की जा रही है।

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने बताया कि अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों पर नकेल कसने के लिए एसपी (इन्वेस्टिगेशन) गुरप्रीत सिंह, डीएसपी (आप्रेशन) इकबाल सिंह, थाना सरहाली प्रभारी नवदीप सिंह भट्टी, थाना सराय अमानत खां के इंचार्ज दीपक कुमार के आधारित टीम की ओर से छापामारी की गई। इस दौरान गांव शकरी निवासी हरबिदर सिंह के घर से 360 किलो लाहन, 15 हजार एमएल अवैध शराब, सेवा सिंह के घर से 120 किलो लाहन बरामद की गई। इसी तरह गुरजीत सिंह के घर से 80 किलो लाहन बरामद की गई। गांव चीमा कलां निवासी मुखत्यार सिंह के घर से 180 किलो लाहन, सात बोतल अवैध शराब, साहिब सिंह के घर से 670 किलो लाहन, 54 बोतल अवैध शराब, बलविदर सिंह के घर से 180 किलो लाहन बरामद की गई। मौके पर पुलिस ने सात ड्रम, दो गैस सिलेंडर, चार बड़े पतीले, छह कैन भी बरामद किए।

chat bot
आपका साथी