पुलिस ने 26 पंचायतों संग की बैठक, ठीकरी पहरा लगाने को कहा

कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के बीच पुलिस ने पंचायतों से सहयोग मांगा है। 26 पंचायतों के साथ थाना चोहला साहिब के प्रभारी परमजीत सिंह विरदी ने बैठक करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन की अपील की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 03:00 AM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 03:00 AM (IST)
पुलिस ने 26 पंचायतों संग की बैठक, ठीकरी पहरा लगाने को कहा
पुलिस ने 26 पंचायतों संग की बैठक, ठीकरी पहरा लगाने को कहा

संसू, चोहला साहिब : कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप के बीच पुलिस ने पंचायतों से सहयोग मांगा है। 26 पंचायतों के साथ थाना चोहला साहिब के प्रभारी परमजीत सिंह विरदी ने बैठक करते हुए सरकारी गाइडलाइन का पालन की अपील की है। थाना प्रभारी ने कहा कि टीकाकरण अभियान को तेज करने के लिए नए आदेशों से पंचायतों को अवगत करवाया गया है। साथ ही गांवों में ठीकरी पहरा लगाने की जरूरत पर बल दिया गया। किसी भी गांव में कोविड रिपोर्ट देखे बिना एंट्री नहीं होने दी जाएगी। साथ ही नशा बेचने वालों के खिलाफ सूचना देने के लिए पंचायतों को अपील की गई। मिनी लाकडाउन के दौरान जिन लोगों के पास राशन नहीं है, उनको खाद्य सामग्री मुहैया करवाने के लिए पंचायतों से लिस्ट मांगी गई है। जरूरी सेवाओं की सप्लाई रहेगी जारी : निबाले

एसएसपी ध्रुमन एच निबाले कहते है कि कोविड से बचाव के लिए पंचायतों ने जिम्मेदारी संभालकर प्रशंसनीय कदम उठाया है। प्रत्येक गांव की पंचायत यदि इसी प्रकार जिम्मेदारी समझे तो कोरोना का मुकाबला आसानी से किया जा सकता है। एसएसपी ने कहा कि जिन गांवों में ठीकरी पहरे लगाए जा रहे है, उन गांवों में जरूरी सेवाओं की सप्लाई प्रभावित न हो, इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को आदेश दिए गए है। पंचायतों को दिया जाएगा सहयोग : धूरी

डिप्टी कमिश्नर कुलवंत सिंह धूरी कहते है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनना, शारीरिक दूरी का पालन करना, सेनेटाइजर का प्रयोग करना जहां जरूरी है, वहां अब ग्रामीण स्तर पर चौकसी बरतना समय की जरूरत बन चुका है। सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करते हुए पंचायतो ने शुरुआत तो बेहतर ढंग से की है, अब ग्रामीणों की जिम्मेदारी बनती है कि खुद को और अपने परिवार को कोरोना से बचाव के लिए पंचायतों का सहयोग दिया जाए। ऐसे में जिला प्रशासन पंचायतों को पूरा सहयोग करेगा।

chat bot
आपका साथी