हिस्से से अधिक जमीन बेचकर 46 लाख रुपये की ठगी की, पुलिस ने जांच में लगाए दिए पौने दो साल

कस्बा निवासी अंग्रेज सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ हिस्से से अधिक जमीन बेचकर 46 लाख की ठगी करने के आरोप केस दर्ज करवाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Sep 2021 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 09 Sep 2021 11:39 PM (IST)
हिस्से से अधिक जमीन बेचकर 46 लाख रुपये की ठगी की, पुलिस ने जांच में लगाए दिए पौने दो साल
हिस्से से अधिक जमीन बेचकर 46 लाख रुपये की ठगी की, पुलिस ने जांच में लगाए दिए पौने दो साल

संसू, झब्बाल : कस्बा निवासी अंग्रेज सिंह ने पांच लोगों के खिलाफ हिस्से से अधिक जमीन बेचकर 46 लाख की ठगी करने के आरोप केस दर्ज करवाया है। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल ने बताया कि अंग्रेज सिंह ने 11 दिसंबर, 2019 को शिकायत देते आरोप लगाया था कि दलीप सिंह व उसके बेटे मरीदुल्ला सिंह निवासी प्लाट नंबर 31 ए रोलखी नक्सी नगर जम्मू ने राजबीर सिंह व उसके पिता तरलोक सिंह निवासी हीरापुर के अलावा चरनजीत सिंह निवासी भुच्चर कलां से मिलकर अपने हिस्से से अधिक जमीन बेचकर उसके साथ 46 लाख 81 हजार 250 रुपये की ठगी की है। पुलिस ने अब जाकर जांच के बाद वीरवार को थाना झब्बाल में केस दर्ज किया है। हालांकि आरोपितों की गिरफ्तारी अभी बाकी है। शराब का धंधा करने वाला काबू

वहीं खडूर साहिब के अंतर्गत आते गांव वेईपुई निवासी गुरभेज सिंह भेजा के घर में छापामारी करके एएसआइ स्वर्ण सिंह ने 6750 एमएल अवैध शराब बरामद की है। थाना गोइंदवाल साहिब में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हेरोइन समेत काबू

इसी तरह हरिके पत्तन में गांव तुंग निवासी करमजीत सिंह उर्फ कम्मू को एसआइ हरदयाल सिंह ने दस ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। वीरवार को थाना हरिके में आरोपित खिलाफ केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी