बेटे के बर्थडे पर रिवाल्वर से गोलियां चलाने वाले एएसआइ पर केस

पुलिस लाइन क्वार्टर में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलानी थाना झब्बाल के मुंशी लखविदर सिंह को महंगी पड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 10:00 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 10:00 AM (IST)
बेटे के बर्थडे पर रिवाल्वर से गोलियां चलाने वाले एएसआइ पर केस
बेटे के बर्थडे पर रिवाल्वर से गोलियां चलाने वाले एएसआइ पर केस

जागरण संवाददाता, तरनतारन : पुलिस लाइन क्वार्टर में लाइसेंसी रिवाल्वर से गोलियां चलानी थाना झब्बाल के मुंशी लखविदर सिंह को महंगी पड़ गई। एसएसपी ध्रुमन एच निबाले के आदेश पर मुंशी लखविदर सिंह (एएसआइ) व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना सिटी में मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जा रही है। सोमवार की रात को थाना झब्बाल में तैनात मुंशी लखविदर सिंह (एएसआइ) द्वारा अपने लड़के के जन्मदिन के जश्न मौके अपने रिहायशी क्वार्टर नंबर 332 पर पार्टी रखी गई थी। पार्टी के दौरान एएसआइ लखविदर ने रिवाल्वर से गोलियां चलाई। उसके साथ दो अन्य लोग भी हवाई फायर करते रहे। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिस लाइन में रहते परिवार सहम गए। दैनिक जागरण द्वारा यह खबर बुधवार को प्रकाशित की गई तो एसएसपी ध्रुमन एच निबाले ने सब डिवीजन तरनतारन के डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल को कार्रवाई करने के आदेश दिए। डीएसपी ने बताया कि एएसआइ लखविदर के पड़ोस में रहते एएसआइ जैमल सिंह (क्वार्टर नंबर-331) के बयान दर्ज करके थाना सिटी में आरोपित एएसआइ लखविदर व दो अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 336, 34 आइपीसी, 25, 27, 54, 59 (गोलियां चलाकर दहशत पैदा करने व अवैध असलहा रखने बाबत) मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई एएसआइ गज्जण सिंह को सौंपी गई है। दुकान में घुसकर दातर से हमला कर 900 रुपये लूटे

वहीं थाना मजीठा रोड के अधीन आते इलाका फतेहगढ़ चूड़िया रोड में फोटो स्टेट की दुकान में घुसकर लुटेरे ने दातर से हमला कर युवक से 900 रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस हमले में युवक गंभीर घायल हो गया। उसे प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने अज्ञात लुटेरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी