24 घंटे रहता है पुलिस का पहरा, फिर भी बाइक सवारों ने झपटा महिला का पर्स

बोहड़ी चौक की बात करें तो यहां पर पुलिस का 24 घंटे पहरा होता है इसके बावजूद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला अंजू अरोड़ा का पर्स छीन लिया

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 11:48 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 11:48 PM (IST)
24 घंटे रहता है पुलिस का पहरा, फिर भी बाइक सवारों ने झपटा महिला का पर्स
24 घंटे रहता है पुलिस का पहरा, फिर भी बाइक सवारों ने झपटा महिला का पर्स

जासं, तरनतारन : शहर में लूटपाट की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही। बोहड़ी चौक की बात करें तो यहां पर पुलिस का 24 घंटे पहरा होता है, इसके बावजूद एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने महिला अंजू अरोड़ा का पर्स छीन लिया। पर्स में 18 हजार रुपये, मोबाइल और अन्य जरूरी कागजात थे।

शहर की गली माहन सिंह वाली निवासी एक टीवी चैनल के रिपोर्टर सिद्धार्थ अरोड़ा की मां अंजू अरोड़ा बिशन सिंह मार्केट में इलेक्ट्रिक की दुकान चलाती हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब ढाई बजे वह घर से दुकान पर जा रही थी कि मार्केट के बाहर मुख्य सड़क पर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक आए और अंजू अरोड़ा का पर्स झपटकर ले गए। अंजू अरोड़ा ने बताया कि पर्स में 18 हजार की नगदी, वीवो कंपनी का मोबाइल, पैन कार्ड, आधार कार्ड, रसोई गैस की बुकिंग कापी व अन्य दस्तावेज थे। पर्स झपटकर फरार हुए लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए। इस बाबत पुलिस को शिकायत कर दी गई। डीएसपी सुच्चा सिंह बल्ल का कहना है कि आरोपितों को जल्द काबू कर लिया जाएगा। बाइक सवारों ने महिला का पर्स झपटा

इधर, मजीठा रोड इलाके में बाइक सवार दो लुटेरों ने वीरवार की शाम राहजाती गार्डन इंक्लेव निवासी अनुपम अरोड़ा नाम की महिला से पर्स झपट लिया। पर्स में दस हजार रुपये और मोबाइल था। अनुपम ने पुलिस को बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इस बीच बाइक पर सवार दो युवकों ने उनके कंधे से लटका पर्स झपट लिया और आरोपित फरार हो गए। मजीठा रोड पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

chat bot
आपका साथी