110 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर पकड़े

हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को अलग अलग स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 01:14 AM (IST)
110 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर पकड़े
110 ग्राम हेरोइन के साथ तीन तस्कर पकड़े

संस, तरनतारन : हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन लोगों को अलग अलग स्थानों पर की गई नाकाबंदी के दौरान काबू किया गया। उनके कब्जे से कुल 110 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। डीएसपी सुच्चा सिंह ने बताया कि थाना वैरोंवाल के गांव मीयांविड के पास सब इंस्पेक्टर सतनाम सिंह ने हरजीत सिंह उर्फ कालू निवासी मीयांविड को 90 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया। थाना झब्बाल के एसआइ सुखदेव सिंह ने गांव भुच्चर कलां निवासी अवतार सिंह से तलाशी के दौरान 10 ग्राम हेरोइन बरामद की। नारकोटिक्स सैल के एएसआइ निर्मल सिंह ने गांव बागडि़या के पास नवदीप सिंह उर्फ शैंकी निवासी मोहल्ला शेखूपुरा जंडियाला गुरु को 10 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया। लाहन और अवैध शराब के साथ दो आरोपित काबू

वहीं चोहला साहिब में अवैध शराब का धंधा करने वाले दो लोगों को पुलिस ने काबू किया है जबकि एक आरोपित फरार हो गया। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमजीत सिंह विरदी ने बताया कि एएसआइ गुरिदर सिंह ने मलकीत सिंह निवासी किडि़या को 160 लीटर लाहन समेत काबू किया। वहीं मौके से सुखदेव सिंह सुक्खा फरार हो गया। इसी तरह एएसआइ बलबीर सिंह ने बलजिदर सिंह निवासी चोहला साहिब को 6180 एमएल अवैध सराब समेत काबू किया। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नियमों का उल्लंघन करने पर केस दर्ज

इसी तरह झब्बाल के अंतर्गत गांव पंडोरी सिधवां निवासी मुखतार सिंह नामक दुकानदार के खिलाफ पुलिस ने नाइट क‌र्फ्यू के दौरान आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया है। एएसआइ कुलदीप सिंह ने बताया कि भिखीविड रोड पर आरोपित नाइट क‌र्फ्यू के दौरान सीमेंट की दुकान खोलकर बैठा था।

chat bot
आपका साथी