मिशन तंदुरुस्त के तहत लोगों को किया जागरूक

सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा चलाई जा रही तंदुरुस्त पंजाब सेहत मुहिम तहत प्रचार वैन गांव सराली मंड कला, नंदपुर पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Feb 2019 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 01:03 AM (IST)
मिशन तंदुरुस्त के तहत लोगों को किया जागरूक
मिशन तंदुरुस्त के तहत लोगों को किया जागरूक

संवाद सूत्र, पट्टी : सेहत व परिवार भलाई विभाग द्वारा चलाई जा रही तंदुरुस्त पंजाब सेहत मुहिम तहत प्रचार वैन गांव सराली मंड कला, नंदपुर पहुंची। इस मौके पर लोगों को बीमारियों के बारे में जागरूक किया गया। मेडिकल कैंप में फ्री टेस्ट किए गए और जरूरतमंद मरीजों को दवाइयां दी गई।

डॉ. पवन अग्रवाल ने कहा कि प्रचार वैन 20 फरवरी तक ब्लॉक कैरों में रहेगी। प्रचार वैन के माध्यम से लोगों को सेहत सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। कैंप दौरान जल्लेवाल, दुर्गापुर, ठट्ठिया महंता, सरहाली मंड खुर्द आदि गांवों में लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर डॉ. रजिंदर कुमार, डॉ. दिलबाग सिंह, डॉ. कंवरपाल सिंह, डॉ. अरविंदर सिंह, परमजीत सिंह, फार्मासिस्ट तरसेम सिंह, इंद्रजीत सिंह, मजवंत कौर, रविंदर कौर, अंग्रेज सिंह औलख, अमनदीप कौर, जतिंदरपाल कौर, रेणू शर्मा, राज कुमार के अलावा आशा वर्कर व आंगनबाड़ी वर्कर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी