तरनतारन में पीसीएमएस डाक्टरों ने सेवाएं रखी बंद, मरीज लौटे बैरंग

पीसीएमएस यूनिट तरनतारन की ओर से राज्य सरकार से संबंधित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल करके धरना दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Jul 2021 07:46 PM (IST) Updated:Mon, 26 Jul 2021 07:46 PM (IST)
तरनतारन में पीसीएमएस डाक्टरों ने सेवाएं रखी बंद, मरीज लौटे बैरंग
तरनतारन में पीसीएमएस डाक्टरों ने सेवाएं रखी बंद, मरीज लौटे बैरंग

जासं, तरनतारन: पीसीएमएस यूनिट तरनतारन की ओर से राज्य सरकार से संबंधित मांगों को लेकर दूसरे दिन भी सरकारी अस्पतालों में हड़ताल करके धरना दिया गया। धरने की अगुआई डा. सतविदर सिंह, डा. सुरिदर कुमार ने करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा एनपीए कम कर दिया गया है और डी लिक करके उसकी बहाली लिए रास्ते बंद कर दिए है।

सिविल अस्पताल तरनतारन, खडूर साहिब, पट्टी के अलावा कम्युनिटी हेल्थ सेंटर सुरसिंह, सरहाली कलां, घरियाला, मीयांविड, खेमकरण, झब्बाल व कसेल के सभी डाक्टरों ने भाग लेते हुए बताया कि सरकार की मनमर्जी के खिलाफ डाक्टर एकजुट हैं। उन्होंने बताया कि आनलाइन कंसलटेशन, संजीवनी, इलेक्ट्रिक सर्जरी, वीडियो कांफ्रेंस, वेबिनार, यूडीआइडी कैंप, आयुशमान, बैठकों और दफ्तरी कामकाज मुकम्मल तौर पर बंद रखा गया है। परंतु इमरजेंसी सेवाएं, पोस्टमार्टम, मेडिकोलीगल, कोविड से संबंधित ड्यूटी व टीकाकरण अभियान जारी रखा गया है। इस मौके डा. संदीप सिंह कालड़ा, सुनील महाजन, सरबजीत सिंह, सुखबीर कौर, डा. नवनीत, रमनदीप सिंह पड्डा, नवप्रीत सिंह, सतविदर भगत, डा. वंदना, रुकू कालड़ा, डा. इबादतप्रीत, मनिदर कौर, नवतेज सिंह, विशाल वर्मा, वेद प्रकाश, रेनू वर्मा, अंजू बाला, नीरज लता, डा. विपल ने संबोधित किया। इन्होंने भी दिया समर्थन

पीसीएमस यूनिट की हड़ताल में पंजाब स्टेट वेटनरी आफिसर एसोसिएशन अध्यक्ष सुखराज बल्ल, पंजाब होम्योपैथिक डाक्टर एसोसिएशन डा. हरिदरपाल सिंह, आर्युवैदिक एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार, मनिदर सिंह, फार्मेसीकल एसोसिएशन के परमजीत सिंह ने भी अपना समर्थन दिया। डिलीवरी के तीन हुए केस

सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में बुधवार को डाक्टरों की हड़ताल के दौरान नौ मरीज पहुंचे। इनमें से तीन को दाखिल किया गया। जबकि बाकी मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इसी तरह डिलीवरी के तीन केस आए। डिलवरी दौरान डाक्टरों और स्टाफ ने जच्चा-बच्चा का पूरा ध्यान रखा। खिड़कियां रही बंद

पीसीएमस यूनिट की हड़ताल मद्देनजर पंजीकरण खिड़की, मेडिसिन खिड़की, पेमेंट खिड़की बंद रही। सिविल अस्पताल में प्रत्येक दिन में 650 के करीब मरीजों की आमद होती है। परंतु बुधवार को बड़ी मुश्किल से 50 मरीज ही पहुंचे। यह मरीज डाक्टरों की हड़ताल देखकर बिना इलाज करवाए लौट गए।

chat bot
आपका साथी