रोही पुल के पास नाके पर 5250 एमएल शराब के साथ आरोपित काबू

रोही पुल के पास नाके के दौरान सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह ने 5250 एमएल अवैध शराब समेत सुखविंदर सिंह को काबू किया। पट्टी शहर की वार्ड नंबर 11 निवासी सुखविंदर सिंह को सूचना के आधार पर काबू किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:00 AM (IST)
रोही पुल के पास नाके पर  5250 एमएल शराब के साथ आरोपित काबू
रोही पुल के पास नाके पर 5250 एमएल शराब के साथ आरोपित काबू

संसू, पट्टी : रोही पुल के पास नाके के दौरान सब इंस्पेक्टर अमरीक सिंह ने 5250 एमएल अवैध शराब समेत सुखविंदर सिंह को काबू किया। पट्टी शहर की वार्ड नंबर 11 निवासी सुखविंदर सिंह को सूचना के आधार पर काबू किया गया। वहीं खेमकरण में अवैध शराब का कारोबार करने वाले बलदेव सिंह निवासी वार्ड नंबर 11 को 5430 एमएल अवैध शराब समेत नाके दौरान काबू किया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया है। एनडीपीएस एक्ट का भगोड़ा काबू

इसी तरह भिखीविंड में 31 जनवरी, 2017 को एनडीपीएस एक्ट तहत थाना वल्टोहा में नामजद किए गुरसाहिब सिंह उर्फ साबू निवासी गांव अमरकोट को पुलिस ने काबू कर लिया। उसे अदालत ने भगोड़ा करार किया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बलविंदर सिंह ने बताया कि एडिशनल सेशन जज परमजीत कौर की अदालत की ओर से गुरसाहिब सिंह उर्फ साबू को भगोड़ा करार दिया गया था। इसे सूचना के आधार पर एसआइ केवल सिंह ने काबू किया। दहेज प्रताड़ना में पति और सास नामजद

महिला थाने की पुलिस ने दहेज प्रताड़ना के आरोप में पति और सास के खिलाफ केस दर्ज किया है। एएसआइ इंद्रजीत सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। पुरानी चूंगी के पास दशमेश एवेन्यू निवासी हरप्रीत कौर उर्फ रूही के बयान पर पुलिस ने बत्ती हट्टा मार्केट निवासी जतिदर सिंह उर्फ लक्की और दविदर कौर को नाजमद किया है। महिला ने बताया कि साल 2012 में उसकी शादी जतिदर सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद पति ने अपनी मां के साथ मिलकर उसे दहेज के लिए तंग करना शुरू कर दिया था। लगभग एक साल पहले दोनों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया था।

chat bot
आपका साथी