टिकट आबंटन में एक-दूसरे की ओर देख रही सियासी पार्टियां

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। कुल मिलाकर चुनाव के लिए 28 दिन हैं। ऐसे में चारों सियासी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा तो कर रही हैं परंतु प्रत्याशियों के नाम को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 06:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 06:53 PM (IST)
टिकट आबंटन में एक-दूसरे की ओर देख रही सियासी पार्टियां
टिकट आबंटन में एक-दूसरे की ओर देख रही सियासी पार्टियां

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन

स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी हो चुकी है। कुल मिलाकर चुनाव के लिए 28 दिन हैं। ऐसे में चारों सियासी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा तो कर रही हैं, परंतु प्रत्याशियों के नाम को अभी तक सार्वजनिक नहीं किया जा रहा। टिकट आबंटन में ये पार्टियां अभी एक-दूसरे की ओर देख रही हैं।

नगर कौंसिल पट्टी और नगर पंचायत भिखीविंड के चुनाव के लिए कांग्रेस, शिरोमणि अकाली दल (शिअद), भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) व आम आदमी पार्टी (आप) की ओर से दो माह से तैयारी की जा रही है। इन पार्टियों ने दावा किया था कि चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी जाएगी, परंतु अधिसूचना जारी होने के बाद अब सभी पार्टियां एक-दूसरे पर नजरें लगाए बैठे है कि पहले कौन प्रत्याशियों का नाम घोषित करता है।

नगर कौंसिल पट्टी की बात करें तो यहां पर कुल 19 वार्ड हैं। पिछले चुनाव में यहां से 18 सीटों पर शिअद, एक पर कांग्रेस ने जीत दर्ज पाई थी। नगर पंचायत भिखीविंड में कुल 13 वार्डो में शिअद की जीत हुई थी। परंतु इस बार सत्तारुढ़ पार्टी कांग्रेस का दबदबा नजर आ रहा है। कांग्रेस तीन दिन तक जारी कर सकती है सूची, आप की बैठक कल

कांग्रेस द्वारा प्रत्याशियों की सूची कुछ दिन पहले ही तैयार कर ली गई थी। हालांकि इसे सार्वजनिक करने के लिए अभी तीन दिन ओर लग सकते हैं। शिअद की ओर से चुनावी सरगर्मी बाबत शनिवार को सुखबीर सिंह बादल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश पर अकाली लीडरशिप ने काम शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को बैठक रखी है। इसमें प्रत्याशियों पर फाइनल चर्चा होने की संभावना है। भाजपा ने की बैठक, पट्टी के 19 वार्डो पर लड़ेगी चुनाव

इसी तरह शिअद के साथ गठबंधन टूटने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी अकेले चुनाव लड़ने के लिए फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। जिला अध्यक्ष राम लाल हंस की अध्यक्षता में रविवार को बैठक हुई। इसमें पार्टी द्वारा नियुक्त किए प्रभारी अनुज भंडारी, मंडल पट्टी के अध्यक्ष पदम किशोर, सचिव मनी जैन, सतनाम सिंह ने भाग लिया। राम लाल हंस ने बताया कि पट्टी के 19 वार्डो पर चुनाव लड़ा जा रहा है जबकि भिखीविंड के लिए मंगलवार को बैठक होगी। नगर कौंसिल पट्टी

19 वार्ड , 30476 वोटर

नगर कौंसिल पट्टी के लिए 30476 वोटर हैं। कुल 19 वार्डो वाली इस नगर कौंसिल पर लंबे समय से शिअद का कब्जा चला आ रहा है। हलका विधायक हरमिंदर सिंह गिल द्वारा अपने करीबी दलबीर सिंह सेखों की सहमति से प्रत्याशियों की घोषणा की जानी है। नगर पंचायत भिखीविंड

13 वार्ड, 8945 वोटर

नगर पंचायत भिखीविंड की 13 वार्डो में 8945 वोटर हैं। यहां पर भी पिछले चुनाव में अकाली दल का मुकम्मल कब्जा रहा है। पूर्व मंत्री बिक्रम मजीठिया पहले ही वर्करों को मैदान में डटने के लिए कह चुके हैं। इस बार चारों सियासी पार्टियों के प्रत्याशियों की घोषणा होते ही चुनावी सरगर्मी बढ़ती नजर आएगी।

chat bot
आपका साथी