पराली को आग लगाने वालों पर सेटलाइट से रखी जा रही नजर : डीसी सभ्रवाल

डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने अधिकारियों को पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से नजर रखने की हिदायत की है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Oct 2019 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 22 Oct 2019 04:50 PM (IST)
पराली को आग लगाने वालों पर सेटलाइट से रखी जा रही नजर : डीसी सभ्रवाल
पराली को आग लगाने वालों पर सेटलाइट से रखी जा रही नजर : डीसी सभ्रवाल

जागरण संवाददाता, तरनतारन : डीसी प्रदीप सभ्रवाल ने जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के अधिकारियों से बैठक करते हुए निगरान टीमों और नोडल अधिकारियों को पराली जलाने की घटनाओं पर सख्ती से नजर रखने की हिदायत की है। जिले में धान की पराली को आग लगाने की घटनाओं के मद्देनजर रखी गई बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की हिदायतों अनुसार धान की पराली को आग लगाकर जलाने पर पाबंदी लगाई गई है। इस संबंधी किसी भी घटना का पूरी गहराई से पता लगाने लिए सेटलाइट के माध्यम से निगरानी की जा रही है। जहां भी पराली को आग लगाई जाती है तो तुरंत उपगृह से संबंधित उप मंडल की जांच कमेटी को संदेश आ जाता है।

डीसी सभ्रवाल ने जिले के किसानों को पराली को आग न लगाने की अपील की है। आग लगाने से सबसे अधिक नुकसान किसान का ही होता है। इस अवसर पर एडीसी (विकास) गगनदीप सिंह विर्क, एसडीएम खडूर साहिब राजेश शर्मा, एसडीएम पंट्टी डॉ. अमित कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. हरिंदरजीत सिंह, जिला राजस्व अधिकारी अरविंदरपाल सिंह, प्रदूषण कंट्रोल विभाग के दीपक चड्ढा के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी