धान की पराली को लगाई आग, डीसी ने दिए कार्रवाई के आदेश

ग्रीन टूब्यूनल के आदेश के तहत पराली और नाड़ को आग लगाने की मनाही है लेकिन इसके बावजूद किसान बाज नहीं आ रहे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 04:19 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 04:19 PM (IST)
धान की पराली को लगाई आग, डीसी ने दिए कार्रवाई के आदेश
धान की पराली को लगाई आग, डीसी ने दिए कार्रवाई के आदेश

संसू, खडूर साहिब : ग्रीन टूब्यूनल के आदेश के तहत पराली और नाड़ को आग लगाने की मनाही है लेकिन इसके बावजूद किसान बाज नहीं आ रहे। खडूर साहिब हलके के गांवों में भी किसानों ने धान की पराली को आग लगा दी। जिसकी सूचना मिलते ही डीसी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई के आदेश दिए। गौर हो कि धान की पराली को आग न लगाने के बारे में जिला प्रशासन लगातार किसानों को जागरूक कर रह रहा है लेकिन फिर भी किसान पराली को आग लगा रहे है। गांव कदगिल और बागड़िया में किसानों ने धान की कटाई के बाद पराली को आग लगा दी। इस बारे में डीसी कुलवंत सिंह धूरी को सूचना मिली। जिसके बाद डीसी ने पुलिस अधिकारियों, प्लयूशन विभाग, कृषि विभाग की टीम को आदेश दिया कि धान की पराली को आग लगाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिसके बाद डीएसपी जसप्रीत सिंह, थाना सदर के प्रभारी प्रभजीत सिंह, ड्यूटी अफसर निर्मल सिंह पहुंचे और किसानों की पहचान करके जुर्माना करने की कार्रवाई शुरू कर दी। डीसी धूरी ने बताया कि दो एकड़ के खेत में आग लगाने पर 2500 रुपये, पांच एकड़ के खेत में पांच हजार, इससे अधिक खेत में लगाने पर 15 हजार रुपये जुर्माना करने के आदेश दिए गए है। आग लगाकर किसान खुद करते है अपना नुकसान

डीसी कुलवंत सिंह धूरी ने बताया कि नेशनल ग्रीन ट्रब्यूनल की हिदायतों के मुताबिक धान की पराली को जलाने पर पाबंदी लगाई गई है। ऐसी किसी भी घटना का पता लगाने लिए उपगृह के माध्यम से खेतों की निगरानी की जा रही है। पराली को आग लगाने से सबसे अधिक नुकसान किसान का ही होता है।

chat bot
आपका साथी