महान रक्तदानी विनोद पटवारी की याद में बनेगा ओपन एयर थिएटर : गिल

डा. सुदर्शन त्रेहन यादगारी पार्क में महान रक्तदानी विनोद कुमार पटवारी की याद में ओपन एयर थिएटर बनाया जा रहा हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 05:36 PM (IST)
महान रक्तदानी विनोद पटवारी की याद में बनेगा ओपन एयर थिएटर : गिल
महान रक्तदानी विनोद पटवारी की याद में बनेगा ओपन एयर थिएटर : गिल

संसू, पट्टी : डा. सुदर्शन त्रेहन यादगारी पार्क में महान रक्तदानी विनोद कुमार पटवारी की याद में ओपन एयर थिएटर बनाया जा रहा हैं। इस प्रोजेक्ट का नींव पत्थर रखते विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कहा कि पट्टी शहर को नमूने जैसा शहर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही। जबकि हलके के प्रत्येक गांव में जाकर लोगों की जरूरत अनुसार विकास कार्य करवाए जा रहे हैं।

विधायक गिल ने बताया कि हरिके पत्तन, नौशहरा पन्नूआ, सरहाली, ढोटियां, गंडीविड, रत्तागुद्दा, कोट बुड्ढा, भंगाला के विकास पर करोड़ों की राशि खर्च की जा रही हैं। गांव सभरा में 1.70 करोड़ की लागत से किसानों को नई अनाज मंडी की सौगात दी गई हैं। विधायक हरमिदर सिंह गिल ने बताया कि पट्टी हलके की 450 किलोमीटर लिक सड़कों की मुरम्मत पर 45 करोड़ की राशि खर्च की गई हैं। गांवों से बहकों को जाते रास्तों पर इंटरलाकिग टाइलें लगाई गई हैं। इस अवसर पर चेयरमैन सुखविदर सिंह सिद्धू, नगर कौंसिल अध्यक्ष दलबीर सिंह सेखों, एडवोकेट दीपक अरोड़ा, प्रो. नवरीत सिंह जल्लेवाल और हरमन सेखों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी