तरनतारन में चार मामले आए सामने, एक की मौत

जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 11:59 PM (IST)
तरनतारन में चार मामले आए सामने, एक की मौत
तरनतारन में चार मामले आए सामने, एक की मौत

जासं, तरनतारन : जिले में कोरोना के चार नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक कोरोना मरीज की मौत हुई है। मरने वाला मरीज मीयांविड क्षेत्र का निवासी था, जो अमृतसर के निजी अस्पताल में दाखिल था। सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने बताया कि विभिन्न केंद्रों में 2824 लोगों का टीकाकरण किया गया है। जिले में अब तक 1 लाख, 73 हजार, 99 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

वहीं गांवों में टीकाकरण की रफ्तार तेज होने के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। अमृतसर के पांच और गांवों में 100 फीसद टीकाकरण हो चुका है। इनमें वेरका ब्लाक के पंडोरी लुबाणा, मैणी व नारायणपुरा शामिल हैं। वहीं ब्लाक लोपोके के गांव बलगा तथा तरसिक्का ब्लाक के कोहाटविड मुसलमानां गांव शामिल हैं। इससे पूर्व गांव भलोथ व बाबा जैमल सिंह में भी स्वास्थ्य विभाग ने शत-प्रतिशत टीकाकरण किया है। सिविल सर्जन डा. चरणजीत सिंह ने कहा कि गांवों मे स्वास्थ्य विभाग की टीमें लगातार टीकाकरण के कार्य में जुटी हैं। हम गांवों के सरपंचों के सहयोग से कैंप लगा रहे हैं। इसके कुष्ठ आश्रम व अंधविद्यालय में भी शत-प्रतिशत टीकाकरण किया गया हैं। मंगलवार को नारी निकेतन में कैंप लगाकर 18 प्लस के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी