चीनी मिल कालोनी में बनेगी पुलिस अफसरों की रिहायश

गांव शेरों स्थित चीनी मिल की कालोनी में आफिसर कालोनी का निर्माण किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 07:32 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 07:32 PM (IST)
चीनी मिल कालोनी में बनेगी पुलिस अफसरों की रिहायश
चीनी मिल कालोनी में बनेगी पुलिस अफसरों की रिहायश

जासं, तरनतारन : गांव शेरों स्थित चीनी मिल की कालोनी में आफिसर कालोनी का निर्माण किया जाएगा। यहां पर एसएसपी की रिहायश के अलावा अन्य पुलिस अधिकारियों की रिहायश बनेगी। इतना ही नहीं जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स को पांच मंजिला बनाने के लिए दो और मंजिलों का निर्माण किया जाएगा। यह कार्य दो माह में मुकम्मल किए जाने है।

यह जानकारी डीसी कुलवंत सिंह ने देते हुए बताया कि जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में विभिन्न विभागों के कार्यालय चल रहे हैं। जरूरत मुताबिक जिले के ओर भी कार्यालयों लिए दो मंजिला का निर्माण करवाने के लिए राज्य सरकार ने मंजूरी दी है। डीसी ने बताया कि वर्षों से एसएसपी की रिहायश भी पावरकाम की इमारत में चल रही है। जिसके चलते सरकार ने एसएसपी की पक्की रिहायश के लिए शेरों चीनी मिल की कालोनी को आफिसर कालोनी में बदलने का फैसला किया है। डीसी कुलवंत सिंह ने इस मौके उक्त कालोनी में प्लावर वैली बाटनिकल गार्डन का उद्घाटन किया। इस वैली में 200 प्रकार के विभिन्न पौधे लगाए गए हैं। मछलियां, बतखें व तितलियों के अलावा अन्य प्रजातियों के जीव-जंतु भी वैली को चार चांद लगा रहे हैं। इस मौके एडीसी परमजीत कौर, एसडीएम रजनीश अरोड़ा, अमनजोत कौर, अलका कालिया, अमनप्रीत कौर, बीडीपीओ तजिदर कुमार, लोक निर्माण अधिकारी निर्भय सिंह, मनिदर सिंह, एसएसपी उपिदरजीत सिंह घुम्मण, एसपी जगजीत सिंह वालिया मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी