एनएसयूआइ की टीम नशे के खिलाफ करेगी प्रचार : रितिक

। तरनतारन जिले को नशामुक्त करने के लिए एनएसयूआइ की समूह टीम सप्ताह में एक दिन गांवों में प्रचार करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 12:53 AM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:09 AM (IST)
एनएसयूआइ की टीम नशे के खिलाफ करेगी प्रचार : रितिक
एनएसयूआइ की टीम नशे के खिलाफ करेगी प्रचार : रितिक

संवाद सहयोगी, तरनतारन : प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुआई वाली कांग्रेस सरकार ने एसटीएफ का गठन किया था, जिसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं। आने वाले समय में तरनतारन जिले को नशामुक्त करने के लिए एनएसयूआइ की समूह टीम सप्ताह में एक दिन गांवों में प्रचार करेगी।

यह शब्द एनएसयूआइ के जिला उपाध्यक्ष रितिक अरोड़ा ने कहे। मंगलवार को हुई बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि नशे से पीड़ित युवाओं का सरकार द्वारा मुफ्त इलाज किया जा रहा है। युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ने के लिए स्किल डेवेलपमेंट को तरजीह दी जा रही है। घर-घर रोजगार मिशन के तहत सरकार द्वारा रोजगार मेले लगाए जा रहे हैं।

अरोड़ा ने कहा कि विधानसभा हलका तरनतारन के गांवों में विधायक डॉ. धर्मबीर अग्निहोत्री की अगुआई में युवाओं को जागरूक करने के लिए मुहिम का आगाज कर दिया गया है। इस मुहिम के एनएसयूआइ के सदस्य सप्ताह में एक दिन गांवों में बैठकें करके युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक करेंगे। उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को चाहिए कि समाज और कांग्रेस को मजबूत करने के लिए अपनी अहम भूमिका निभाए।

chat bot
आपका साथी