एनआरएचएम कर्मियों ने शहर में किया प्रदर्शन

नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) की ओर से जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय समक्ष धरना देकर शहर में रोष रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:59 PM (IST)
एनआरएचएम कर्मियों ने शहर में किया प्रदर्शन
एनआरएचएम कर्मियों ने शहर में किया प्रदर्शन

संस, तरनतारन : नेशनल रूरल हेल्थ मिशन (एनआरएचएम) की ओर से जिला स्तर पर सिविल सर्जन कार्यालय समक्ष धरना देकर शहर में रोष रैली निकाली गई। जिला कनवीनर नवलीन कौर, अध्यक्ष जसबीर सिंह घरियाला, ब्लाक अध्यक्ष मंदीप सिंह सरहाली ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते कहा कि मुलाजिमों को रेगुलर करने के नाम पर पंजाब सरकार लगातार देरी कर रही है। परंतु अस्थायी मुलाजिमों का सब्र का बांध टूट रहा है। नवलीन कौर ने कहा कि एनआरएचएम के साथ आशा वर्कर, आशा फेसिलिटेटर को भी पक्का किया जाए।

मंदीप सिंह, जसबीर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आए दिन मुलाजिमों के पक्ष में बयान तो देते हैं, परंतु अस्थायी मुलाजिमों के हित को नजरअंदाज करते आ रहे हैं। सरकार को चाहिए कि मुलाजिमों को रेगुलर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाए।

इस अवसर पर कंवलजीत सिंह, संदीप कौर कैरों, संदीप झब्बाल, राजविदर कौर, जीवनजोत कौर, प्रभजोत कैरों, पलविदर सिंह, आरुष भल्ला, हरमीत कौर, कंवलजीत कौर, जुगराज सिंह, जैसमीन, अमनदीप घरियाला, विशाल कुमार, परमिदर सिंह, तेजिदर सिंह, दिलबाग सिंह कैरों मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी