अब उंगली से लगेगी पुलिस कर्मचारियों की हाजिरी : निंबाले

पुलिस थानों में तैनात कर्मचारी व अधिकारी न तो लेट लतीफ होंगे और न ही मनमर्जी से इधर-उधर जा सकेंगे। ि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 06:35 AM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 06:35 AM (IST)
अब उंगली से लगेगी पुलिस कर्मचारियों की हाजिरी : निंबाले
अब उंगली से लगेगी पुलिस कर्मचारियों की हाजिरी : निंबाले

संवाद सहयोगी, तरनतारन : पुलिस थानों में तैनात कर्मचारी व अधिकारी न तो लेट लतीफ होंगे और न ही मनमर्जी से इधर-उधर जा सकेंगे। जिले के तमाम पुलिस थानों और कार्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाने को मंजूरी दी गई है। साथ ही थाना प्रभारियों व डीएसपी रैंक के अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

एसएसपी ध्रुमन एच निंबाले ने बताया कि जिले के सभी पुलिस स्टेशनों, डीएसपी कार्यालयों व पुलिस हेडक्वार्टर कार्यालय के अलावा पीसीआर व ट्रैफिक विंग के कार्यालयों में बायोमीट्रिक सिस्टम लगाया जा रहा है। इसके माध्यम से पुलिसकर्मी हाजिरी लगाएंगे। उन्होंने बताया कि बायोमीट्रिक सिस्टम से पुलिस कर्मियों के फिंगर प्रिंट, चेहरे की पहचान करना भी आसान हो जाएगा। ड्यूटी के लिए उनको कहा भेजा गया है, यह जानने के लिए सरकारी गाड़ियों में जीपीएस सिस्टम लगाया जाएगा। एसएसपी ने बताया कि आम तौर पर शिकायत होती है घटनास्थल पर पुलिसकर्मी लेट पहुंचते हैं। जीपीएस सिस्टम से पता चल जाएगा कि पुलिस का स्टाफ सही दिशा और सही रास्ते पर चल रहा है या फिर लेटलतीफी के लिए रूट बदला गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी मुलाजिम की लापरवाही अब किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर कोई मुलाजिम लापरवाही बरतता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि साथ ही थाना प्रभारियों व डीएसपी रैंक के अधिकारियों की सरकारी गाड़ियों पर जीपीएस सिस्टम भी लगाया जा रहा है।

जहां लगेगी बायोमीट्रिक हाजिरी

पुलिस थाने-14

सीआइए स्टाफ तरनतारन-1

सीआइए स्टाफ पंट्टी-1

सब डिवीजनल डीएसी कार्यालय-4

ट्रैफिक पुलिस कार्यालय -1

पीसीआर ब्रांच आफिस-1

वूमेन थाना-1

chat bot
आपका साथी