कार का नंबर और आरोपित चालक का पता लगाने में पुलिस विफल

एएसआइ कश्मीर सिंह की मौत के तीसरे दिन भी पुलिस अभी तक न तो हादसे का कारण बनी कार का पता लगा पाई है और न ही चालक की पहचान हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 08:10 PM (IST)
कार का नंबर और आरोपित चालक का पता लगाने में पुलिस विफल
कार का नंबर और आरोपित चालक का पता लगाने में पुलिस विफल

जासं, तरनतारन : एएसआइ कश्मीर सिंह की मौत के तीसरे दिन भी पुलिस अभी तक न तो हादसे का कारण बनी कार का पता लगा पाई है और न ही चालक की पहचान हुई है।

दूसरे राज्यों से धान लाकर पंजाब की मंडियों में न बेची जाए, इसके लिए सरकार के आदेशानुसार फ्लाइंग टीमों का गठन किया गया था। तरनतारन फ्लाइंग टीम के इंचार्ज एएसआइ कश्मीर सिंह की मंगलवार की रात को नाके के दौरान हरिके पत्तन में हादसे दौरान मौत हो गई थी। मगर अभी तक आरोपित का सुराग नहीं लगा है।

जम्मू-कश्मीर राजस्थान राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित हरिके पत्तन कस्बे में नहर के पास गांव तलवंडी नौ पारा (नौशहरा पन्नुआ) में खाद्यापूर्ति विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर मंगलवार को नाकाबंदी की गई थी। मक्खू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने एएसआइ कश्मीर सिंह को कुचल दिया था। एएसआइ की पत्नी कुलविदर कौर, लड़के सागर ने बताया कि सड़क पर लगाए नाके के दौरान और भी पुलिस कर्मी तैनात थे, परंतु कार ने एएसआइ कश्मीर सिंह को ही क्यों निशाना बनाया, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए। खंगाले जा रहे सीसीटीवी कैमरे

फिरोजपुर जिले के थाना मक्खू प्रभारी जसविदर सिंह बराड़ कहते हैं कि एएसआइ कश्मीर सिंह की सड़क हादसे में मौत के मामले को पुलिस गंभीरता से ले रही है। जिस नहर के पुल से कार तरनतारन जिले में प्रवेश की, उसके आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। फिर भी इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।

chat bot
आपका साथी