निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र के रिकार्ड में हेराफेरी, लाइसेंस सस्पेंड

अमृतसर रोड पर चलाए जा रहे निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र के रिकार्ड में हेराफेरी पाई गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 06:00 AM (IST)
निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र के रिकार्ड में हेराफेरी, लाइसेंस सस्पेंड
निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र के रिकार्ड में हेराफेरी, लाइसेंस सस्पेंड

धर्मबीर सिंह मल्हार, तरनतारन: अमृतसर रोड पर चलाए जा रहे निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र के रिकार्ड में हेराफेरी पाई गई है। निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र बाबत सरकार को शिकायत मिली थी कि मरीजों को नशा छोड़ने लिए दी जाने वाली दवाइयों में कथित तौर पर हेराफेरी की जाती है और रिकार्ड भी मेनटेन नहीं रखा जाता।

इस बाबत सेहत और परिवार भलाई विभाग के डायरेक्टर द्वारा अपनी रिपोर्ट मंगवाई गई। रिपोर्ट में पाया गया कि इस केंद्र द्वारा पांच मरीजों को दी गई दवाइयों का रिकार्ड भी सही नहीं है। विभाग ने केंद्र को नोटिस जारी किया तो संतुष्ट जवाब नहीं दिया गया। इस कारण सेहत व परिवार भलाई विभाग के डायरेक्टर ने पत्र जारी करते हुए इस केंद्र का लाइसेंस निलंबित कर दिया है। विभाग द्वारा इस बाबत जिले के सिविल सर्जन और डिप्टी मेडिकल कमिश्नर को कार्रवाई करके रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए है। पोर्टल बंद के बाद नहीं दी गई किसी को दवाई

सेहत और परिवार भलाई विभाग के डायरेक्टर द्वारा केंद्र का लाइसेंस निलंबित करते ही विभाग द्वारा इस केंद्र का सरकारी पोर्टल भी बंद कर दिया गया। परंतु इसके बावजूद निर्मल छाया केंद्र में मरीजों की आमद होती रही। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के चेयरमैन सरबजीत सिंह मुरादपुरा का कहना है कि इस मामले की उच्च स्तरीय जांच करवाई जानी चाहिए। हालांकि केंद्र के डायरेक्टर अमरिदर सिंह का कहना है कि सेहत विभाग द्वारा पोर्टल बंद करने के बाद निर्मल छाया के स्थानीय सेंटर में किसी मरीज को दवाई नहीं दी गई। उनके अमृतसर और मक्खू में भी सेंटर हैं, जहां पर मरीजों को शिफ्ट किया जा रहा है। पहले भी लाइसेंस हो चुका है रद

बुपरोनोरफिन और नेलोजोन के लिए गए सैंपलों की रिपोर्ट में दवाइयों की क्वालिटी घटिया पाए जाने पर निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र का लाइसेंस डेढ़ वर्ष पहले भी रद रह चुका है। क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (सीआइडी) के चेयरमैन सरबजीत सिंह मुरादपुरा ने कहा कि इस केंद्र में नियमों के उल्लंघन बाबत पहले भी कई शिकायतें मिल चुकी हैं। इसके चलते डेढ़ वर्ष पहले लाइसेंस रद कर दिया गया था। आज मौके पर जाएगी टीम

सिविल सर्जन डा. रोहित मेहता ने दैनिक जागरण को बताया कि निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र का लाइसेंस निलंबित करने बाबत सेहत विभाग के डायरेक्टर द्वारा जारी किए गए निर्देश मंगलवार शाम तक उनको नहीं मिले। हालांकि दैनिक जागरण के माध्यम से नोटिस की कापी प्राप्त करते हुए डा. मेहता ने आगे की कार्रवाई के लिए डिप्टी मेडिकल कमिश्नर डा. इंद्रमोहन गुप्ता को भेज दी। उन्होंने बताया कि बुधवार को मौके पर जाकर आगे की कार्रवाई यकीनी बनाई जाएगी।

---------------- ये नहीं लगाना है-------

नोटिस का संतुष्ट जवाब हीं दे पाया केंद्र

निर्मल छाया नशा छुड़ाओ केंद्र में एनडीपीएस एक्ट के नियमों का उल्लंघन करने बाबत शिकायत मिली थी। सेहत और परिवार भलाई विभाग ने 15 जनवरी को कमेटी का गठन किया। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट 19 मार्च को भेजी थी। सात जुलाई को विभाग द्वारा दोबारा नई कमेटी बनाई गई और जांच में आया कि केंद्र द्वारा एनडीपीएस एक्ट का सरेआम उल्लंघन किया गया है। विभाग द्वारा सेंटर को दो सप्ताह का नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया, परंतु जवाब संतुष्ट नहीं था।

chat bot
आपका साथी