सैदो व बोपाराय में भाई लालो जी संस्था ने खोला फ्री सिलाई सेंटर

। भाई लालो जी समाज सेवा संस्था पट्टी की ओर से जिले में समाज सेवा के कई काम किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Feb 2020 12:24 AM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:09 AM (IST)
सैदो व बोपाराय में भाई लालो जी संस्था ने खोला फ्री सिलाई सेंटर
सैदो व बोपाराय में भाई लालो जी संस्था ने खोला फ्री सिलाई सेंटर

संवाद सूत्र, पट्टी : भाई लालो जी समाज सेवा संस्था पट्टी की ओर से जिले में समाज सेवा के कई काम किए जा रहे हैं। इसी कड़ी के तहत पट्टी में लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई में शिक्षित करने के लिए केयर वन केयर ऑल ग्रुप सिडनी, आस्ट्रेलिया के सहयोग से गांव सैदो व बोपाराय में फ्री सिलाई सेंटर खोले गए हैं।

भाई लालो समाज सेवा संस्था के चेयरमैन डॉ. हरजिंदर सिंह ढिल्लों ने गांव सैदो व बोपाराय में उद्घाटन के दौरान बताया कि संस्था द्वारा समाज भलाई के कार्यो के साथ-साथ हर वर्ष जरूरतमंद परिवारों की लड़कियों के सामूहिक विवाह भी करवाए जाते हैं। इसके साथ ही अब गांव की लड़कियों को अपने पैरों पर खड़ा करने लिए संस्था द्वारा प्रयास किया गया है। इन फ्री सिलाई सेंटरों में लड़कियों को मुफ्त ट्रेनिंग दी जाएगी और संस्था द्वारा सर्टिफिकेट भी दिए जाएंगे। इन कोर्स लिए लड़कियों से कोई दाखिला फीस या महीनावार फीस नहीं ली जाएगी।

इन दोनों सेंटरों में दस-दस सिलाई मशीनें देकर सेंटर की शुरूआत की गई है। इस मौके पर डॉ. परमजीत सिंह बैनीपाल आस्ट्रेलिया, सुंदरपाल कौर राजासांसी, पवन शर्मा, हरप्रीत सिंह हैप्पी, संस्था के अध्यक्ष अरविंदरजीत सिंह, जगदीप सिंह प्रिंस भाटिया, लाभ सिंह, बख्शीश सिंह लौहका, गुरनाम सिंह मनिहाला, सतनाम सिंह, सरपंच साहिब सिंह सैदो, अवतार सिंह हेयर, दया सिंह, सुखराज सिंह लाडी, प्रभजीत कौर, रविंदर कौर बोपाराय, राजबीर कौर सैदो भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी