घर में दाखिल होकर दंपती के साथ की मारपीट, दस के खिलाफ केस

बुजुर्ग महिला की मौत के बाद घर में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाने लिए परिवार द्वारा सफाई करवाई जा रही थी कि पड़ोस रहते आरोपितों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 11:52 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 11:56 PM (IST)
घर में दाखिल होकर दंपती के साथ की मारपीट, दस के खिलाफ केस
घर में दाखिल होकर दंपती के साथ की मारपीट, दस के खिलाफ केस

संसू, गोइंदवाल साहिब : बुजुर्ग महिला की मौत के बाद घर में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाने लिए परिवार द्वारा सफाई करवाई जा रही थी कि पड़ोस रहते आरोपितों ने पति-पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। दोनों को अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया है।

विधान सभा हलका खडूर साहिब के गांव भैल ढाए वाला निवासी मंजीत सिंह की मां बलवीर कौर की डेढ़ माह पहले मौत हो गई थी। बलबीर कौर की आत्मिक शांति के लिए घर में श्री अखंड पाठ साहिब रखवाया जाना था। जिसको लेकर साफ सफाई का काम शुरू किया गया। मंजीत सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी कुलजीत कौर चार माह की गर्भवती है। सुबह के समय जब सफाई कर रहे थे तो पड़ोस रहते परिवार ने अन्य लोगों से मिलकर उन पर धावा बोल दिया। हमले में पति-पत्नी दोनों घायल हो गए। बचाव के लिए जब उनकी लड़की हरमनदीप कौर ने शोर मचाया तो आरोपित फरार हो गए। घटना का पता चलते ही एएसआइ लखविदर सिंह मौके पर पहुंचे। दोनों घायलों को खडूर साहिब के अस्पताल दाखिल करवा दिया। जिसके बाद आरोपित सुलखण सिंह, साहिब सिंह, अमरजीत सिंह, मंजीत कौर, दर्शन कौर, कुलविदर कौर निवासी गांव भैल ढाए वाला व चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। नशीली गोलियों समेत गिरफ्तार

वहीं पुलिस थाना घरिडा द्वारा 8500 नशीली गोलियों सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान पुलिस थाना सराएं अमानत खां अंतर्गत गांव कसेल निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में बताई गई है। घरिडा थाना प्रभारी एसआइ नरिदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उपरोक्त व्यक्ति बाहरी क्षेत्र से नशीली गोलियों की खेप ला आसपास के इलाके में बेचता है, जिसे सोमवार देर शाम मालूवाल टी प्वाइंट पर नाकेबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया। एसआइ नरिदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए गुरप्रीत सिंह को मंगलवार को अमृतसर कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

chat bot
आपका साथी