भिखीविंड में नगर कीर्तन का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, जगहृजगह लगाए लंगर

गांव पूहला में शहीद भाई तारू सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर संगत के सहयोग से नगर कीर्तन निकाला गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:40 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:40 PM (IST)
भिखीविंड में नगर कीर्तन का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, जगहृजगह लगाए लंगर
भिखीविंड में नगर कीर्तन का ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत, जगहृजगह लगाए लंगर

संवाद सूत्र, भिखीविड : गांव पूहला में शहीद भाई तारू सिंह जी के जन्म दिवस के मौके पर लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, बीबी कौलां जी भलाई केंद्र ट्रस्ट (अमृतसर) के मुखी गुरइकबाल सिंह व इलाके की संगत के सहयोग से श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया और पांच प्यारों की अगुआई में नगर कीर्तन निकाला गया।

विभिन्न गांवों में नगर कीर्तन पहुंचने पर ग्रामीणों की तरफ से भव्य स्वागत किया गया। इस मौके गुरइकबाल सिंह ने शहीद भाई तारू सिंह जी के जन्म दिवस की संगत को बधाई देते हुए कहा कि उनकी ओर से दर्शाए गए मार्ग पर चलें और अमृत छककर गुरु वाले बनें। लोकल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के रिसीवर जसपाल सिंह, मैनेजर जगीर सिंह सिंहपुरिया ने युवाओं को अपील की कि वह नशे से दूर रहते हुए समाज की भलाई के लिए अच्छे कार्य करें। तभी देश का भविष्य उज्ज्वल बनेगा। इस दौरान कविशर गुरनाम सिंह मनिहाला व उनके साथियों ने सिख कौम का गौरवमय इतिहास सुनाकर संगत को निहाल किया। इस मौके हरमिदर सिंह, इंद्रजीत सिंह खालसा, सुखविदर सिंह गोगा, ठेकेदार विरसा सिंह, सरपंच सुखवंत सिंह पूहला, सुखवंत सिंह संधू, कश्मीर सिंह, दलजीत सिंह विक्की, परमजीत सिंह, हरजिदर सिंह, जत्थेदार प्यारा सिंह, रागी संदीप सिंह, बलबीर सिंह संधू, हरदीप सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी