सांसद डिपा ने प्रभावित गांवों का किया दौरा

बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ी फसलों का जायजा लेते सांसद जसबीर सिंह डिपा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की मांग रखी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:32 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:32 PM (IST)
सांसद डिपा ने प्रभावित गांवों का किया दौरा
सांसद डिपा ने प्रभावित गांवों का किया दौरा

जासं, तरनतारन : बारिश और ओलावृष्टि की भेंट चढ़ी फसलों का जायजा लेते सांसद जसबीर सिंह डिपा ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से मुआवजे की मांग रखी है। खडूर साहिब के गांव चोताला, मुगलचक्क, रूड़ेआसल का दौरा करते सांसद डिपा ने कहा कि बेमौसमी बारिश व ओलावृष्टि के कारण 1121 किस्म की बासमती बुरी तरह से नुकसान गई है। जो फसल बाकी बची है, उसका झाड़ भी कम हो जाएगा। ऐसे में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चाहिए कि पीड़ित किसानों की सुध लेते 50 हजार रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से किसानों को मुआवजा दिया जाए।

इस मौके पर जाट महासभा के जिला अध्यक्ष मेहर सिंह चोताला, विजय कुमार ऊदनवाल, आल इंडिया कांग्रेस वर्कर्स के प्रदेश उपाध्यक्ष डा. जज शर्मा कोट भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी