असंतुलित होक डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, गंभीर घायल

बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट्रीएट फार्मास्यूटिकल उद्योग के सामने एक मोटरसाइकिल सवार संतुलन खोने से डिवाइडर से जा टकराया जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 11:34 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 11:34 PM (IST)
असंतुलित होक डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, गंभीर घायल
असंतुलित होक डिवाइडर से टकराया बाइक सवार, गंभीर घायल

संवाद सहयोगी, काठगढ़: बलाचौर-रोपड़ नेशनल हाईवे पर स्थित सेंट्रीएट फार्मास्यूटिकल उद्योग के सामने एक मोटरसाइकिल सवार संतुलन खोने से डिवाइडर से जा टकराया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे उसी समय हाईवे पेट्रोलिग पार्टी ने रोपड़ के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल सवार

रूपनगर की तरफ से नेशनल हाईवे पर अपनी साइड से आ रहा था। अचानक उद्योग के पास आकर उसका मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गया और वह वहां पर गिर गया। इस दौरान उसे गंभीर चोटें आई। वहां पर स्थानीय लोगों ने पहले एंबुलेंस 108 को फोन लगाया, जो उपलवब्ध नहीं थी। फिर हाईवे पेट्रोलिग पार्टी उसे रूपनगर के सरकारी अस्पताल लेकर गई। घटना का समाचार मिलते ही पुलिस चौकी आसरों से पुलिस पार्टी घटनास्थल पर पहुंच गई। मोटरसाइकिल सवार की पहचान मनीष कुमार पुत्र सुरजीत कुमार वासी काठगढ़ थाना काठगढ़ के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज जगीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने घायल को सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया, जहां वह उपचाराधीन है। पीडब्ल्यूडी वर्कशाप यूनियन 22 को देगी धरना जागरण संवाददाता, नवांशहर: पीडब्ल्यूडी वर्कशाप यूनियन बलाचौर मांगों की अनदेखी पर 22 अप्रैल को उप मंडल इंजीनियर जल सप्लाई और सैनिटेशन दफ््तर बलाचौर नजदीक गढ़ी चौक कानूनगो होशियारपुर रोड बलाचौर के समक्ष धरना देगी। यूनियन के प्रधान हरमेश लाल माहीपुर ने जल सप्लाई कर्मचारियों से अपील की कि वह इस दौरान धरने को सफल बनाने में अपना सहयोग दें। बिना मास्क पहने 72 के काटे चलान जागरण संवाददाता, नवांशहर: जिला पुलिस ने सोमवार को जिले की हद में अलग -अलग मेडिकल टीमों को साथ लेकर सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क घूमने वाले 741 व्यक्तियों के कोविड टेस्ट कर 72 व्यक्तियों के चालान भी काटे गए। एसएसनी अलका मीणा ने जिलावासियों से अपील की कि वह कोविड नियमों के प्रति लापरवाही न बरतें और कोरोना की रोकथाम के लिए टीका जरूर लगवाएं।

chat bot
आपका साथी