मोदी सरकार नहीं ले रही किसानों की सुध : मल्ला

। कुल हिद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी की बुधवार को गांधी पार्क में बैठक हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 12:39 AM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:07 AM (IST)
मोदी सरकार नहीं ले रही किसानों की सुध : मल्ला
मोदी सरकार नहीं ले रही किसानों की सुध : मल्ला

संवाद सहयोगी, तरनतारन : कुल हिद किसान संघर्ष तालमेल कमेटी की बुधवार को गांधी पार्क में बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता जम्हूरी किसान सभा के जिला अध्यक्ष मुख्तयार सिंह मल्ला ने की। उन्होंने कहा कि आज किसानी आर्थिक संकट का शिकार हो रही है, लेकिन मोदी सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही।

उन्होंने बताया कि 16 दिसंबर को हरिके, 18 को भिखीविंड, 20 को झब्बाल, 22 को चोहला साहिब, 28 को फतेहाबाद और 3 जनवरी 2020 को तरनतारन में बैठकें की जाएगी, ताकि 8 जनवरी को ग्रामीण भारत कांफ्रेंस को सफल बनाया जा सके।

किसान संघर्ष कमेटी के प्रेस सचिव हरजीत सिंह रवि और जम्हूरी किसान सभा के नेता परगट सिंह जामाराय ने कहा कि देश में आर्थिक मंदहाली बढ़ती जा रही है। कर्ज से परेशान तीन लाख से अधिक किसान खुदकुशी कर चुके हैं। मोदी सरकार किसानों, मजदूरों और मध्यवर्गीय लोगों को राहत देने की बजाय कारपोरेट घरानों का कर्ज माफ करने में लगी है। इस मौके पर दविंदर सोहल, भूपिंदर सिंह पंडोरी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी