महिला किसान को मोबाइल वेंडिग ई कार्ट की सौंपी चाबियां

बागवानी विभाग ने खेत से उपभोक्ताओं तक फल सब्जियां पहुंचाने लिए मोबाइल वेंडिग ई कार्ट की शुरुआत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:38 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:38 PM (IST)
महिला किसान को मोबाइल वेंडिग ई कार्ट की सौंपी चाबियां
महिला किसान को मोबाइल वेंडिग ई कार्ट की सौंपी चाबियां

संस, तरनतारन : बागवानी विभाग ने खेत से उपभोक्ताओं तक फल, सब्जियां पहुंचाने लिए मोबाइल वेंडिग ई कार्ट की शुरुआत की गई। जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स में डीसी कुलवंत सिंह ने पंजाब राज्य आजीविका मिशन के तहत उद्यमी महिला किसान राजविदर कौर को मोबाइल वेंडिग कार्ट की चाबियां सौंपी।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि स्व रोजगार के मौके पैदा करने व खुद मंडीकरन को उत्साहित करने के लिए यह मोबाइल वेंडिग कार्ट सब्सिडी के तहत मुहैया करवाए जा रहे हैं और यह कार्ट फल, सब्जियों को सीधा किसान के खेत से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने लिए कारगार साबित होंगे।

इस बारे में डीसी कुलवंत सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा बागवान फसलों को खुद बेचने लिए पंजाब राज आजीविका मिशन व बागवानी विभाग द्वारा संयुक्त तौर पर मोबाइल वेंडिग ई कार्ट एक लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता पर मुहैया करवाए जा रहे हैं। बागवानी विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हरभजन सिंह, तजिदर सिंह संधू, बिक्रमजीत सिंह, गुरप्रीत सिंह कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी