विधायक करेंगे पेंशन बढ़ाने का प्रचार

पंजाब में कैप्टन सरकार ने बुजुर्गो विधवाओं व दिव्यांगों की पेंशन 1500 रुपये कर दी है। अब इसका प्रचार भी होगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Aug 2021 09:00 PM (IST) Updated:Sat, 28 Aug 2021 09:00 PM (IST)
विधायक करेंगे पेंशन बढ़ाने का प्रचार
विधायक करेंगे पेंशन बढ़ाने का प्रचार

जागरण संवाददाता, तरनतारन : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह ने चुनाव से पहले किए अपने वादे के तहत बुजुर्गो, दिव्यांगों व विधवाओं को 1500 रुपये प्रति महीना पेंशन देनी शुरू कर दी है। अब कैप्टन सरकार इस योजना के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इसके चलते 31 अगस्त को जिले के चारों कांग्रेस विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री, रमनजीत सिंह सिक्की, सुखपाल सिंह भुल्लर व हरमिदर सिंह गिल अपने हलके के चार-चार गांवों में जाकर 100 लाभपात्रों को पेंशन जारी करेंगे।

जिला तरनतारन में 10,820 दिव्यांग हैं, जबकि 23,150 विधवाएं व 9729 बुजुर्ग हैं। इन्हें पहले 750 रुपये पेंशन मिलती थी। 2017 के चुनाव में कैप्टन ने 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन देने का वादा किया था। योजना के तहत 43,699 लाभपात्रों को जुलाई से 1500 रुपये प्रतिमाह पेंशन दी जा रही है, मगर सरकार चाहती है कि बढ़ाई गई पेंशन का प्रचार भी किया जाए। इसके लिए सभी विधायकों को अपने हलके के चार-चार गांवों में जाकर लाभपात्रों से मिलने की योजना तैयार की गई है। तरनतारन, खडूर साहिब, पट्टी व खेमकरण के विधायक 31 अगस्त को अपने-अपने हलके के चार-चार गांवों में लाभपात्रों को पेंशन जारी कर योजना का आगाज करेंगे।

कौन विधायक कहां करेगा कार्यक्रम

तरनतारन के विधायक डा. धर्मबीर अग्निहोत्री हलके के गांवों झब्बाल, कोट धर्म चंद कलां, गगोबूहा व सोहल में 100 लाभपात्रों को पेंशन वितरित करेंगे।

खडूर साहिब के विधायक रमनजीत सिंह सिक्की खडूर साहिब, कंग, गोइंदवाल साहिब व चोहला साहिब में सौ विधवाओं को योजना का लाभ प्रदान करेंगे।

खेमकरण के विधायक सुखपाल सिंह भुल्लर अपने गांव महमूदपुरा से योजना शुरू करेंगे। इसके बाद अमरकोट, सुरसिंह व नारली में लाभपात्रों को पेंशन देंगे।

पट्टी के विधायक हरमिदर सिंह गिल गांव कोट बुड्ढा, हरिके पत्तन, सरहाली कलां व ढोटियां में समागम कर पेंशन देंगे।

chat bot
आपका साथी