अब भगवान वाल्मीकि के नाम से जाना जाएगा वेरका चौक

भगवान वाल्मीकि जी के यादगारी गेट का सोमवार को अमृतसर के विधायक डा. राज कुमार वेरका ने उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 06:38 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 06:38 PM (IST)
अब भगवान वाल्मीकि के नाम से जाना जाएगा वेरका चौक
अब भगवान वाल्मीकि के नाम से जाना जाएगा वेरका चौक

संवाद सूत्र, पट्टी: भगवान वाल्मीकि जी के यादगारी गेट का सोमवार को अमृतसर के विधायक डा. राज कुमार वेरका ने उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार हर धर्म का सम्मान करती है। इसकी मिसाल विधायक हरमिदर सिंह गिल द्वारा पट्टी शहर के चारों एंट्री वाले रास्तों पर बाबा बिधी चंद, भगवान वाल्मीकि, बीबी रजनी व भगवान शिव शंकर के यादगारी गेट बनाकर कायम करने से मिलती है।

विधायक हरमिदर सिंह गिल की अगुआई में केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर में करवाए समागम में विधायक वेरका ने समूह वाल्मीकि समुदाय से अपील की कि 2022 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को शानदार जीत दिलाएं, ताकि राज्य में दोबारा कैप्टन अमरिदर सिंह की सरकार बन सके और प्रदेश का अधिक से अधिक विकास करवाया जा सके। डा. वेरका ने एलान किया कि आज से ही वेरका चौक पट्टी का नाम बदलकर भगवान वाल्मीकि जी के नाम पर रखा जाता है।

विधायक हरमिदर गिल ने कहा कि शहर में ऐतिहासिक गेट इसलिए बनाए गए हैं कि सभी धर्मों को सम्मान दिया जाए और महापुरुषों को हमेशा के लिए याद रखे जाने के अलावा शहर को सुंदर बनाया जाए। इस मौके केंद्रीय वाल्मीकि मंदिर को पांच लाख रुपये देने का एलान किया। इस मौके ओएसडी दर्शन सिंह, चेयरमैन सुखविदर सिंह सिद्धू, मार्केट कमेटी हरिके के चेयरमैन सुखराज सिंह, डीएसपी कुलजिदर सिंह, थाना सिटी पट्टी के प्रभारी परमिदर सिंह, मैनेजर परमजीत सिंह, चेयरमैन साधू सिंह चंबल, बिट्टू माणेके, जिला यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष हरमन सेखो, एससी सेल पट्टी के अध्यक्ष हरचंद सिंह, राज कुमार राजू, जगमीत सिंह भुल्लर, रकेश कमल, तीर्थ सभ्रवाल, हरजिदर सिंह बौबी, हरजिदर सिंह पप्पू, सूरज प्रकाश, राज कुमार, सुरजीत सिंह, दविदर लाली (सभी पार्षद), कांग्रेस के शहरी अध्यक्ष विजय कुमार, सुखविदर सिंह संगवां, करन धारीवाल, हरजिदर सिंह चंबल, सोहन लाल, शक्ति कुमार, ज्योति भुल्लर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी