कोरोनामुक्त होते ही विधायक गिल ने किया सेखों को सम्मानित

हलका विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कोरोनामुक्त होते ही नगर कौंसिल पट्टी के अध्यक्ष दलबीर सिंह सेखों वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोमल जैन व उपाध्यक्ष तीर्थ सिंह सभ्रवाल से मुलाकात की और सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 12:07 AM (IST)
कोरोनामुक्त होते ही विधायक गिल ने किया सेखों को सम्मानित
कोरोनामुक्त होते ही विधायक गिल ने किया सेखों को सम्मानित

संसू, पट्टी : हलका विधायक हरमिदर सिंह गिल ने कोरोनामुक्त होते ही नगर कौंसिल पट्टी के अध्यक्ष दलबीर सिंह सेखों, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोमल जैन व उपाध्यक्ष तीर्थ सिंह सभ्रवाल से मुलाकात की और सम्मानित किया।

विधायक गिल ने कहा कि नगर कौंसिल पट्टी के चुनाव में लोगों ने कांग्रेस पार्टी को शानदार जीत दिलाई। नगर कौंसिल अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव मौके कोरोना होने के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाया। अब कोरोनामुक्त होते ही नई टीम को बधाई दी। इस अवसर पर चेयरमैन सुखविदर सिंह सिद्धू, साधू सिंह चंबल, मेजर सिंह धारीवाल, सुखराज सिंह किरतोवाल, एडवोकेट दीपक अरोड़ा, प्रो. नवरीत सिंह जल्लेवाल और हरजिदर सिंह चंबल उपस्थित थे।

पंजाब के लोगों को सस्ती बिजली मुहैया करवाएं कैप्टन सरकार: मनीश अग्रवाल

अमृतसर में आम आदमी पार्टी पंजाब स्टेट ट्रेड विग के संयुक्त सचिव मनीश अग्रवाल की अगुआई में वार्ड नंबर 17 में बैठक हुई। बैठक के दौरान लोगों ने बिजली व अपनी समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। इस मौके पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली के बिल फूंककर सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। आप नेता मनीष अग्रवाल ने कहा कि पंजाब सरकार अपने वायदों को पूरा नही कर सकी हैं। आजतक पंजाब में जितनी भी सरकारें रही हैं चाहे भाजपा हो, कांग्रेस हो, अकाली दल की सरकार हो हमेशा पंजाब के लोगों से झूठा वायदा करके आम जनता पर बोझ डाला हैं। उन्होनें कहा कि अगर दिल्ली में अरविद केजरीवाल बाहर से बिजली खरीद कर सस्ती दे सकता हैं तो फिर पंजाब की कैप्टन सरकार सस्ती बिजली क्यों नही दे सकते, जबकि बिजली पंजाब में पैदा होती हैं। इस अवसर पर डा. यादविदर, मोनिका त्यागी, रजनीश शर्मा, डा. कैलाश, संदीप अग्रवाल, सुमित सिघानिया, ऋषि अग्रवाल, अजय पौधार, जतिन कपूर, नितिन गुप्ता, कपिल हिमारिया, राघव सेठ, विम्मी भनोट, हिमांशु महाजन आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी