विधायक गिल ने पंचायतों को सौंपी 1.50 करोड़ की ग्रांट

ग्रामीण क्षेत्र के विकास लिए सरकार द्वारा लगातार ग्रांटें जारी की जा रही है। ताकि 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके। यह जानकारी विधायक हरमिदर सिंह गिल ने विभिन्न पंचायतों को 1.50 करोड़ की ग्रांटों के चेक वितरित करते हुए दी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 07:53 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 07:53 PM (IST)
विधायक गिल ने पंचायतों को सौंपी 1.50 करोड़ की ग्रांट
विधायक गिल ने पंचायतों को सौंपी 1.50 करोड़ की ग्रांट

संसू, पट्टी : ग्रामीण क्षेत्र के विकास लिए सरकार द्वारा लगातार ग्रांटें जारी की जा रही है। ताकि 2017 विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए सभी वादों को पूरा किया जा सके। यह जानकारी विधायक हरमिदर सिंह गिल ने विभिन्न पंचायतों को 1.50 करोड़ की ग्रांटों के चेक वितरित करते हुए दी।

उन्होंने दावा किया कि आने वाले विस चुनाव में शिअद और आप का हाल बहुत बुरा होगा। क्योंकि कांग्रेस ने विकास को तरजीह देते हुए पंजाब को आर्थिक तौर पर मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। गांव भंगाला के विकास लिए 32 लाख, तूत के लिए 33 लाख, रसूलपुर के लिए 17.87 लाख, झुग्गियां नूर मुहम्मद के लिए 3.54 लाख, जल्लोके के लिए 3.70 लाख तथा मुट्ठियां वाला के लिए 7.46 लाख की ग्रांट जारी की गई है। इसी तरह गांव राधलके को 6.14 लाख, राम सिंह वाला को 30.75 लाख, झुग्गियां नत्था सिंह को 3.19 लाख, झुग्गियां पीर बख्श को 10.12 लाख की राशि वितरित की गई। उन्होंने कहा कि पट्टी हलके के प्रत्येक गांव में पंचायत की मर्जी से ग्रांटें जारी की गई है। अब पंचायतों का फर्ज बनता है कि आने वाले चुनाव में कांग्रेस को रिकार्डतोड़ मतों से विजयी बनाया जाए।

chat bot
आपका साथी