बिलों का बकाया माफ करना सराहनीय कदम : गिल

विधायक हरमिदर सिंह गिल ने गांव संगवा में बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट अलाट करते हुए कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में सरकार द्वारा मुहिम को अमलीजामा पहनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:45 PM (IST)
बिलों का बकाया माफ करना सराहनीय कदम : गिल
बिलों का बकाया माफ करना सराहनीय कदम : गिल

संवाद सूत्र, पट्टी : विधायक हरमिदर सिंह गिल ने गांव संगवा में बेघर लोगों को 5-5 मरले के प्लाट अलाट करते हुए कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की अगुआई में सरकार द्वारा मुहिम को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। इसके तहत हरिके पत्तन, किरतोवाल समेत दो दर्जन गांवों में लोगों को प्लाट अलाट किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि पहला अवसर है कि राज्य सरकार द्वारा आम लोगों की जरूरतों को समझते हुए फैसले लेकर उन्हें लागू किया जा रह है।

विधायक गिल ने कहा कि लगातार 20 वर्ष तक कैरों परिवार ने आम लोगों में फूट डालकर दबाव की राजनीति को तरजीह दी। बिजली बिलों की बकाया राशि माफ करना, गांवों में पेयजल की सप्लाई के बिल माफ करना, रेत का दाम साढ़े पांच रुपये करना एतिहासिक कदम रहा है। इतना ही नहीं राज्य सरकार ने पेट्रोल पर दस रुपये, डीजल पर पांच रुपये वैट दर कम करके पंजाब के हर वर्ग को बड़ी राहत दी है।

इस अवसर पर चेयरमैन सुखविदर सिंह सिद्धू, निशान सिंह ठेकेदार, सोनू सेखों, सुखदेव सिंह, सरपंच कृपाल सिंह, सुखविदर सिंह, पंच सतनाम सिंह, सुलक्खण सिंह, सोनू सिद्धू, माणा सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी