शहीद पुलिस जवानों की याद में करवाई मिनी मैराथन, एसएसपी व पुलिस अधिकारियों ने बहाया पसीना

शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में मनाए जा रहे सप्ताह के तहत पुलिस लाइन में रन फॉर शहीद का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 05:31 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2019 05:31 PM (IST)
शहीद पुलिस जवानों की याद में करवाई मिनी मैराथन, एसएसपी व पुलिस अधिकारियों ने बहाया पसीना
शहीद पुलिस जवानों की याद में करवाई मिनी मैराथन, एसएसपी व पुलिस अधिकारियों ने बहाया पसीना

जागरण संवाददाता, तरनतारन : आतंकवाद के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों की याद में मनाए जा रहे सप्ताह के तहत पुलिस लाइन में रन फॉर शहीद, रन फॉर पुलिस मिनी मैराथन करवाई गई, जिसकी अगुवाई एसएसपी ध्रुव दहिया ने की। इस मौके एसपी (एच) गौरव तूरा, डीएसपी सुच्चा सिंह बल, हरीश बहल, रविंदरपाल सिंह ढिल्लों, दिलबाग सिंह, इकबाल सिंह, थान सिटी के प्रभारी गुरचरन सिंह, सदर के प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार, झब्बाल के प्रभारी प्रभजीत सिंह, सीआइए स्टाफ इंचार्ज हरित शर्मा के अलावा विभिन्न पुलिस कर्मियों, परिवारिक सदस्यों, विभिन्न स्कूलों के बच्चों व मीडिया कर्मियों ने भाग लिया।

ध्रुव दहिया ने कहा कि पंजाब को आतंकवाद से मुक्त करवाने लिए सबसे अधिक कुर्बानी जिला तरनतारन की रही है। एक डीआइजी, दो एसपी, तीन सब इंस्पेक्टर, 17 एएसआइ, 18 हैड कांस्टेबल, 56 सिपाही, 34 एसपीओ, 57 होम गार्ड के जवानों ने आतंकवादियों से लड़ते अपनी जान कुर्बान कर दी। शहीदों की इन्हीं कुर्बानियों के चलते आज पंजाब आतंकवाद से मुक्त है। मैराथन में भाग लेने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया।

स्कूलों में करवाए लेख, भाषण व पोस्टर मुकाबले

पुलिस शहीदी दिवस के संबंध में विभिन्न स्कूलों के बच्चों के बीच लेख, भाषण व पोस्टर मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में जिले के डेढ दर्जन स्कूलों ने भाग लिया। सांझ केंद्र की टीम ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। डीएसपी (एच) दिलबाग सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख में चीन की सेना द्वारा सीआरपीएफ के 10 जवानों को शहीद किया गया था। उन्हीं शहीदों की याद में हर वर्ष 21 अक्टूबर को सांग परेड दिवस मनाया जाता है।

chat bot
आपका साथी