प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

सरकारी एलिमेंट्री स्कूल व मिडिल स्कूल चोताला के विद्यार्थियों ने पंजाबी मां बोली को समर्पित शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक मुकाबलों में इलाके का नाम रोशन किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 05:53 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 05:53 PM (IST)
प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले सम्मानित
प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करने वाले सम्मानित

संसू, खडूर साहिब : सरकारी एलिमेंट्री स्कूल व मिडिल स्कूल, चोताला के विद्यार्थियों ने पंजाबी मां बोली को समर्पित शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक मुकाबलों में इलाके का नाम रोशन किया है। इन मुकाबलों में विजयी रहने वाले विद्यार्थियों को सरपंच मेहर सिंह चोताला, सेंटर हेड टीचर गुलशन कौर, स्कूल प्रमुख खुशविदर सिंह ने सम्मानित किया।

मास्टर दविदर सिंह खैहरा ने बताया कि ब्लाक स्तर के मुकाबलों में अमनिदरपाल सिंह ने कविता मुकाबले में पहला स्थान, सुंदर लेखन (कलम) में तीसरा स्थान, चित्रकला में जतिन कुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया। सेंटर स्तर मुकाबले में कहानी सुनाने में शगुनप्रीत कौर ने पहला, भाषण में कोमलप्रीत कौर ने तीसरा, लेखन (जेल पेन) में सिमरनप्रीत कौर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मिडिल स्कूल की छात्रा हरलीन कौर ने ब्लाक स्तर के भाषण मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया।

सरपंच मेहर सिंह चोताला, सेंटर हेड टीचर गुलशन कौर, स्कूल प्रमुख खुशविदर सिंह, शिक्षक दविदर सिंह खैहरा, प्रितपाल सिंह, सरवनजीत कौर, सुखराज कौर, सरबजीत कौर, सुखराज कौर, कुलदीप कौर, नवप्रीत कौर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी